समान नागरिक संहिता पर बोले शशि थरूर, कि हमें डर है विभिन्न समुदाय के अधिकारों का हो सकता है हनन

(आकाश शर्मा)- SHASHI THAROOR-कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने UCC पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें डर है विभिन्न समुदाय के अधिकारों का हनन हो सकता है। सरकार ने अभी कोई ड्राफ्ट नहीं दिया है, तो कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि वह तब तक कुछ नहीं कहेगी जब तक ड्राफ्ट सामने नहीं आता है।

भारत में समान नागरिक संहिता के ऊपर राजनीति गरमाई है। सरकार इस साल के मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता पर बिल सकती है। सरकार ने अभी कोई अपडेट नहीं दिया है। जिस पर लगातार विपक्ष इसके आने से पहले ही विरोध कर रहा है। जिस पर पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर वार- पलटवार चालू है। भाजपा के नेता खुला समर्थन करते है। विपक्ष इसके आने से पहले ही विरोध जता रहा है। साथ ही कुछ धार्मिक संगठन ने जैसे मुस्लिम पर्सनल लॉ, सिख प्रबंधन ने भी समान नागरिक संहिता पर अपना विरोध जता चुके है।

Read also-सब्जी यात्रा में टमाटर को सिक्योरिटी देते दिखे कमांडो और गनर

अब कांग्रेस के नेता शशि थरुर ने UCC पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि-एक चिंता है जो डर का आधार है कि विभिन्न समुदाय द्वारा मिले अधिकारों का हनन हो सकता है। हमें पहले यह देखना है कि आखिर सरकार का प्रस्ताव क्या है। सरकार ने अभी तक ड्राफ्ट नहीं रखा है और न ही हितधारकों के साथ किसी भी तरह की कोई चर्चा शुरू की है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि वह तब तक कुछ नहीं कहेगी जब तक ड्राफ्ट सामने नहीं आता… हमें हिंदू कोड बिल लाने के लिए भी आज़ादी के बाद 9 साल लगे और इसलिए लोगों को समझाने में समय लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *