पहली बार भारत आए मलेशिया के PM इब्राहिम, PM मोदी ने की द्विपक्षीय वार्तालाप

Delhi News: Malaysia's PM Ibrahim came to India for the first time, PM Modi held bilateral talks

Delhi News: भारत और मलेशिया के बीच आज महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता हुई। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के बीच हुई इस वार्ता के बाद कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते हुए है।इसमे कई समझौतों पर दस्तखत किए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने साझा बयान में कहा कि हमने भारत-मलेशिया साझेदारी को समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है।पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक क्षेत्र में सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं।

Read Also: World Mosquito Day: विश्व मच्छर दिवस पर जानें मच्छर से होने वाली बीमारियां

बता दें, पीएम मोदी ने मलेशिया को दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत का अहम साझेदार बताया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और आसियान के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा समय पर पूरी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई को मलेशिया के पेनेट से जोड़ने के लिए काम किया जाएगा। दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में स्थिति की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि हम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार, जहाजों और विमानों की मुक्त आवाजाही के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी विवादों के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करते हैं।

Read Also: बेरहमी से हुई महिला की हत्या, पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर लगाए कैमिकल

भारत मलेशिया वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय में सेक्रेटरी ईस्ट जयदीप मजूमदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेक्रेटरी-ईस्ट जयदीप मजूमदार
ने कहा कि मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम की ये पहली भारत यात्रा है। दोनों देशों के बीच मजबूत दीर्घकालीन रिश्ते है। आज दोनों देशों के बीच महत्त्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता हुई है। दोनों देशों ने साझेदारी मजबूत करने के लिए महत्त्वपूर्ण समझौते किये है। इसमे महत्त्वपूर्ण ई वीजा भी शामिल है। दोनों देश व्यापारिक, निवेश, पर्यटन, खेल, शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। वही मलेशिया के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के लिए स्थायी सीट का समर्थन किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *