दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र मामले में हरियाणा के युवक को हिरासत में लिया, पंजाब में छापेमारी जारी

Pro-Khalistan Graffiti Case- राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो महीने पहले एक फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र पाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पशेल सेल ने हरियाणा के 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित की पहचान मलक सिंह उर्फ मलिक के रूप में की गई है, जो हरियाणा के कुरूक्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि उसने प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में भित्तिचित्र बनाए। कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लिखे पाए जाने के बाद पुलिस ने 27 सितंबर को एक एफआईआर दर्ज की थी। अधिकारी के मुताबिक बाद में, इंटरनेट पर एक वीडियो में पन्नू ने दावा किया था कि कनाडा से खालिस्तान समर्थक सिख, निज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए संसद भवन को निशाना बनाने के मकसद से दिल्ली पहुंचे, और दिल्ली में कई भित्तिचित्र बनाए गए।

Read also- ममता बनर्जी: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के छह संस्करणों में 190 अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव मिले

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि जांच के दौरान, पगड़ी पहने एक व्यक्ति की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि रविवार को, पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो पन्नू के निर्देश पर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास युधिष्ठिर सेतु की दीवार पर भित्तिचित्र बनाने में शामिल था। धालीवाल ने कहा कि वह जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हरियाणा में खालिस्तान के समर्थक में भितिचित्र बनाने की तीन और वारदातों में भी शामिल था।

पुलिस ने बताया कि सिंह का झुकाव बचपन से ही खालिस्तानी विचारधारा की ओर है। पन्नू की तरफ से 2020 के जनमत संग्रह की घोषणा किये जाने के बाद उसने 2018 में एसएफजे के वीडियो देखना और संदेशों को पढ़ना करना शुरू किया। धालीवाल ने बताया कि इसके बाद, 2020 में केंद्र के तीन कृषि कानूनों (निरस्त किये जा चुके) किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर आया था जहां वो एसएफजे और खालिस्तान से सहानुभूति रखने वालों के संपर्क में आया था।

उन्होंने बताया कि बाद में वो पन्नू के संपर्क में आया और खालिस्तान आंदोलन पर चर्चा करना शुरू किया। धीरे-धीरे उसने पन्नू का विश्वास जीता और फिर उसके निर्देश पर कुरूक्षेत्र में पांच अप्रैल को ‘दिल्ली में जी20 में खालिस्तान का स्वागत’ नारा लिखा भित्तिचित्र बनाया। पुलिस ने बताया कि पन्नू ने अपने नए वीडियो में धमकी दी थी और सिखों से 19 नवंबर को एअर इंडिया की उड़ान से यात्रा नहीं करने का आग्रह किया था। पन्नू ने उन वीडियो में क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का भी जिक्र किया था।

PTI

So

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *