Punjab News :बीएसएफ ने सोमवार को पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत से पाकिस्तानी एक ड्रोन बरामद किया।बीएसफ ने ये आठवां पाकिस्तानी मानव रहित ड्रोन बरामद किया है। इससे पहलेे भी पिछले हफ्ते में कई जगहों से ये पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुए हैं। जिसका उपयोग सीमा पार से हेरोइन की तस्करी के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को तरनतारन के मेहंदीपुर गांव के बाहरी इलाके में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
Read also-उत्तर प्रदेश: लखनऊ में केनरा बैंक की शाखा में लगी आग
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक खेत से मेड इन चीन क्वाडकॉप्टर बरामद किया गया।बीएसएफ ने ये भी कहा कि उसके सैनिकों ने पिछले सप्ताह के दौरान आठ पाकिस्तानी ड्रोन और पांच किलोग्राम हेरोइन को रोका और बरामद किया है।एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, “पिछले सात दिनों में @BSF_punjab के सतर्क जवानों ने भारत में नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे आठ पाकिस्तानी ड्रोनों को रोका और बरामद किया। इसके साथ ही, बीएसएफ ने लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन सफलतापूर्वक जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।” इसमें कहा गया है, “गौरतलब है कि पकड़े गए सभी ड्रोन चीन में बने हैं और इनका इस्तेमाल सीमा पार तस्करी को अंजाम देने के लिए किया जाता था।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
