दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर पुलिस को एक बार फिर मिली सफलता, फेक पासपोर्ट और फेक वीजा किया बरामद

(अजित सिंह ) : IGI एयरपोर्ट पर लगातार पुलिस टीम की पैनी नजर रहती है ऐसे में ही IGI पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल तीनों आरोपी फर्जी विजा पासपोर्ट बनाने का काम भी करते थे और लोगों को फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भेजा करते थे। भारत से पैरिस जातै वक्त सुच्चा सिंह, सुरजीत सिंह और अमनदीप सिंह को संदिग्ध माना गया और जांच में उनका पासपोर्ट फर्जी मिला जिसके बाद उन्हें एयरलाइंस से उतार दिया गया और तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार कर तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की वो एजेंटों के संपर्क में आ गए थे। गुरविंदर सिंह और संदीप कुमार पंजाब आम दोस्तों के माध्यम से शुरू में उन्हें एजेंटों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उन्हें 45 लाख रुपये के बदले फ्रांस का नकली वीजा प्रदान किया जाएगा। सौदा 36 लाख रुपये में तय हुआ था और तीनों यात्रियों ने कथित एजेंटों को पहले 5 लाख रुपये दिए आरोपी एजेंटों ने मास्टरमाइंड गौरव गोसाईं से मिलवाया जो दुबई में बैठकर दिल्ली से मानव तस्करी रैकेट संचालित करता है।
दुनिया भर में चल रहे बड़े पैमाने पर लोगों को विदेश भेजने के बहाने ठगा जाता है और पूरे नेक्सस को तोड़ने के लिए टीम गठित की गई और पुलिस ने मास्टरमाइंड गौरव गौसाई को गिरफ्तार किया। जो भारत से बाहर अवैध अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी का सिंडिकेट चलाता था। और वो अक्सर भारत में भी यात्रा करता था इसलिए उसके खिलाफ लूक आउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने आखिरकार गौरव गौसाई को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया वहीं गुरिंदर सिंह मौखा और संदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया गया जो धोखाधड़ी और एजेंट के रूप में काम करते थे। इनेक पास से 34 इंटर्नेशनल फेक पासपोर्ट और फेक वीजा बरामद किया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *