नए संसद भवन के उध्दाटन समारोह पर सियासी जंग, 19 दलों ने किया बहिष्कार का ऐलान

 new building of parliament,नए संसद भवन के उध्दाटन समारोह पर सियासी जंग....

 new building of parliament: 28 मई को नए संसद भवन का उघ्दाटन होना है। ऐसे में कई राजनीतिक दल अभीं से ही नए संसद भवन के उघ्दाटन समारोह का विरोध कर रहें हैं। अब तक 19 दलों ने 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन के उध्दाटन समारोह के बहिष्कार का फैसला किया है।

19 विपक्षी दलों का कहना है कि जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से ही बाहर निकाल दिया है, ऐसे में नए भवन की कोई अहमियत नहीं है।

उध्दव ठाकरे गुट ने किया बाहिष्कार
उध्दव ठाकरे गुट भी नए संसद भवन के उध्दाटन का बाहिष्कार करेगा। संजय राउत ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने 28 मई को नए संसद भवन के उध्दाटन का बाहिष्कार करने का फैसला किया है और हम भी ऐसा ही करेंगे।

DMK ने भी किया किनारा
इसके साथ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम भी नए संसद भवन के उध्दाटन का बहिष्कार करेगी। DMK सांसद तिरुचि शिवा ने कहा कि DMK उध्दाटन समारोह में शामिल नहीं होगा।

NCP ने भी बनाई दूरी
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी पार्टी ने भी नए संसद भवन के उध्दाटन समारोह में शामिल नहीं होगी।

Read also –MI vs LSG मुंबई-लखनऊ के बीच आज जोरदार मुकाबला, क्या रोहित ले पाएंगे बदला?

कितने दलों ने किया बहिष्कार
तृणमूल कांग्रेस ने सबसे पहले समारोह में शामिल नहीं होने का एलान किया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय भाकपा ने मंगलवार को नए संसद भवन के उध्दान समारोह के बहिष्कार का एलान किया था। इन तीनों दलों ने घोषणा की थी कि वे 28 मई को नए संसद भवन के उध्दान समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी उध्दान समारोह का बहिष्कार करने की संभावना है। बहिष्कार को लेकर एक संयुक्त बयान जल्द ही जारी किया जा सकता है।   new building of parliament

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *