First Indian Space Tourist: कौन हैं गोपी थोटाकुरा? जो अंतरिक्ष में रचेंगे इतिहास-जानें

First Indian Space Tourist

First Indian Space Tourist: भारतीय पायलट गोपीचंद थोटाकुरा अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले भारतीय नागरिक बनने जा रहे है।उन्हें ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड  25 (एनए, 25) के मिशन  के लिए चुना गया है। वे अन्य पांच लोगों के साथ अतरिक्ष में यात्रा करेगें। भारत का डंका आज दुनिभर में बज रहा है।दरअसल दिग्गज कारोबारी जेफ बेजोस के स्पेस स्टार्टअप ब्लू ओरिजिन ने हाल में अपने खास मिशन को लेकर घोषणा की। NS-25 मिशन में जाने वाले 6 क्रू मेंबरों के नाम में गोपी थोटाकुरा का नाम भी शामिल किया है।

Read also-ईरान और इजरायल की यात्रा न करें विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी- बरतें सावधानी

कौन है गोपी थोटाकुरा ?

गोपी थोटाकुरा एक उघमी,पायलट ,ऑफ विवटर है।उन्होंने गाडी चलाना सीखने से पहले उडान भरना सीख लिया था। गोपी थोटाकुरा प्रिजर्व लाइफ कार्प के सह संस्थापक है भी है। गोपी बुश प्लेन रोबोटिक विमान सी प्लेन ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून भी उडाते है।

Read also-कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया लेकिन एक भी समस्या का समाधान नहीं किया -PM MODI

गोपी रचेगे इतिहास!

गोपी मिशन शेफर्ड के तहत कर्मन रेखा को पार करेगें। बता  दें कि कर्मन रेखा पृथ्वी और वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष के बीच की सीमा को दर्शाने का काम करती है। इसी रेखा को गोपी अपने सदस्यों के साथ पार करेगे।मिशन शेफर्ड में गोपी थोटकुरा के अलावा अन्य पाच सदस्यों के नाम है। मेसन एजेल , सिल्वेन, केनेथ एल हेस, कैरोल स्कॉलर, सीपीए और एड ड्वाइट शाामिल है।बता दें कि न्यू शेफर्ड लान्ट सिस्टम का नाम स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय एलन शेपर्ड के नाम पर पड़ा है।

रीयूजेबल सबोर्बिटल राक्ट सि्सट में कंपनी का ब्लू इंजन लगा है। जो रॉकेट के रीयूजेबल सेक्शन को उतारने के लिए बूस्टर को केवल आठ किलोमीटर प्रति घंटे तक काम कर सकती है।छ अंतरिक्ष यात्री न्यू शेफर्ड के प्रेशराइज दबाव युक्त फ्री कैप्सूल में बैठेंगे । जहां अंतरिक्ष यात्री की  अपनी खिडकी वाली सीट मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *