तमिलनाडु के पूर्वी तट पर 15 अप्रैल से 61 दिन तक मछली पकड़ने पर लगी रोक -जाने क्यो लिये ये फैशला ?

Tamil Nadu Politics

Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु के तूतुकुडी में फिश और सी फूड की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है (The prices of fish and sea food have skyrocketed in Thoothukudi) बाजार में मछली 200 से 1500 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रही है।दरअसल, तमिलनाडु के पूर्वी तट पर मछली पकड़ने पर 15 अप्रैल से 61 दिन तक रोक रहेगी। ये रोक 14 जून तक जारी रहेगी। रविवार आधी रात से प्रतिबंध प्रभावी होगा।

Read also-तेलंगाना में बिजली और पानी के संकट की वजह कांग्रेस की नाकामी है – के. चंद्र शेखर राव

ये पाबंदी मछली पकड़ने के संसाधनों को संरक्षित करने के लिए लगाई गई है। इस दौरान बजरों सहित बड़ी मशीनीकृत नौकाओं को मछली पकड़ने की अनुमति नहीं होगी।

Read also-Jallianwala Bagh: राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हालांकि, लोकल मछुआरों के देशी नावों, केट्टुवल्लम और कट्टुमाराम का इस्तेमाल कर मछली पकड़ने पर रोक नहीं है।राज्य सरकार ने पाबंदी के दौरान प्रति मछुआरा परिवार 6,000 रुपये देने का ऐलान किया है।

Read Also: Inflation: लग सकता है लोगों को महंगाई का झटका, अपना टैरिफ बढ़ाने वाली हैं ये टेलीकॉम कंपनियां

आसमान छू रही मछली की कीमत…
मछली खरीदने आए कस्टमर ने कहा जब से मछली पकड़ने पर रोक का ऐलान किया है। उसके बाद से मछलियों की कीमतें बहुत ज्यादा है। मछलियां 200 से 1500 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बेची जा रही है (Since then the prices of fish have become very high. Fishes are being sold between Rs 200 and Rs 1500 per kg) सभी मछलियों की कीमतें बहुत ज्यादा है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *