अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगा अब तक का सबसे गंभीर आरोप

(आकाश शर्मा)-Donald Trump-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार पूरी दुनिया की मीडिया की सुर्खियों में रहते है। वजह है उन पर लगे आरोप कभी तो उनके द्वारा दिए गए बयान हो। लेकिन अब तक का सबसे गंभीर आधिकारिक अभियोग दर्ज हुआ है। इसमें दावा किया गया है कि उन्होंने 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने के प्रयास किए। ट्रंप गुरुवार शाम कोर्ट में पेश होंगे।

Trump classified documents trial set for May 2024, ahead of election

स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ ने मंगलवार को इस अभियोग पर लगाए गए आरोपों की जानकारी दी। उन्होंने कहा ट्रंप ने जो बाइडन से पराजित होने के बावजूद सत्ता में बने रहने के लिए वोटर्स से ‘जानबूझकर झूठे’ दावे किए। चार माह में यह तीसरी बार है जब ट्रंप पर आरोप तय किए गए है।
इस बार ताजा अभियोग में ट्रंप पर चार आरोप लगाए गए है।
1.पहला- सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश।
2.दूसरा-अमेरिका को धोखा देने की साजिश।
3.तीसरा- किसी आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना।
4.चौथा-अधिकारों का दुरुपयोग।

Read also-इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए टमाटर,आज ही करें इन्हें डाइट से बाहर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहंते है। वह लगातार रिपब्लिक पार्टी की तरफ से प्रबल उम्मीदवार है। लेकिन उन पर लगते आरोप उन्हे मुश्किलों में डाल सकता है। ट्रंप ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *