ऐसा रहस्यमयी कुआं जो देता है मौत की चेतावनी!

 future predicting well- भारत में लोगों की धर्म के प्रति काफी आस्था और विश्वास होता है. इस आस्था होने की वजह भी हैं. जो लोगों को विश्वास दिला देती है.इस दुनिया में कुछ ऐसी चीजें है जो मानने पर मजबूर करती है.जिनका पौराणिक महत्व होता है. और साथ ही इनसे जुड़ी किस्से भी सच साबित होते है. इन्ही वजह से लोगों को अन्दर विश्वास बढ़ने लग जाता हैं.आज हम आपको ऐसे कुएं को बारे में बताएगें जो भविष्य बताता है.आपको बता दे कि जी हां, वाराणसी में स्थित ये कुआं आपको आपकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी करके बताता है. आसपास के लोगों के पास ऐसी कई घटनाओं के सबूत है, जो इसकी भविष्वाणी को सच साबित करते हैं.

वाराणसी के चंद्रकूप की. चंद्रकूप असल में एक कुआं है. लेकिन ये कोई आम कुआं नहीं है. कहते हैं कि ये कुआं लोगों को उनकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी करके बताता है.ये कुआं काशी विश्वनाथ मंदिर के के काफी नजदीक है. ये सिद्धेश्वरी मोहल्ले में बने सिद्धेश्वरी मंदिर का ही एक हिस्सा है. ये जगह चंद्रेश्वर लिंग की वजह से मशहूर है

Read also – दिल्ली बीजेपी ने AAP मुख्यालय के बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

हिंदू धर्म के मुताबिक़, चंद्रेश्वर लिंग उन नौ शिवलिंग का हिस्सा है जिसे नवग्रह शिवलिंग भी कहा जाता है. खासकर अमावस्या और पूर्णिमा पर यहां श्रधालुओं की भीड़ लगी रहती है. लोग शिवलिंग की पूजा के बाद इस कुएं पर जरूर आते हैं.कहा जाता है कि इस चंद्रकूप को एक शिवभक्त ने बनाया था. उसके तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने इस कुएं को आशीर्वाद दिया था. तब से ये कुआं लोगों को उनकी मौत से जुड़ी भविष्यवाणी बताता है.

 आखिर कैसे ये कुआं भविष्यवाणी करता है?

यहां आने वाले लोग इस कुएं के पानी में झांकते हैं. कहते हैं कि अगर आपको इस कुएं में अपनी परछाई दिख गई तो ठीक है लेकिन अगर नहीं दिखी तो आपकी मौत नजदीक हैकहते हैं कि जिन लोगों को इसमें अपनी परछाई नहीं दिखती, उनकी मौत झांकने के छह महीने के अंदर ही हो जाती है. आसपास के लोगों को ऐसी कई घटनाएं पता है, जो इस कुएं की भविष्यवाणी को सच साबित करणे के लिए काफी है.यहां पूजा करने आए लोग मंदिर के बाद कुएं पर जरूर आते हैं. कहते हैं कि इसके पानी को पिए बिना पूजा पूरी नहीं होती.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *