Gujarat Crime News: गुजरात में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर बगैर जरूरत की गई ‘एंजियोप्लास्टी’ करने से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के दो लाभार्थियों की मौत के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी।इससे पहले इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Read also-मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि, नेताओं और कलाकारों ने जताया दुख
पुलिस ने कहा, “पहले मरीजों को सर्जरी के नाम पर डराया जाता था, ताकि मरीज सर्जरी कराने के लिए मान जाएं। उसके बाद, अगर उनके पास पीएमजेएवाई कार्ड नहीं है तो 15 मिनट में उनका कार्ड बना कर सर्जरी करके, उसे क्लेम किया जाता था।जेसीपी क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने कहा, “इस मामले में आज कुल छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ये गिरफ्तारियां अहमदाबाद, सूरत और भावनगर से की गई हैं।”
Read also-सूटकेस में मिली मासूम की लाश, पुलिस अपराधी की कर रही है तलाश
11 नवंबर को ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सात लोगों की एंजियोप्लास्टी की गई थी, उनमें से दो की मौत हो गई थी। जिसके बाद वस्त्रपुर पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज कीं।जांच से पता चला कि, अस्पताल प्रबंधन पीएमजेएवाई कार्डधारकों को बिना जरूरत के एंजियोप्लास्टी कराने को मनाने के लिए गांवों में मुफ्त जांच शिविर आयोजित करता था।
मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में विजिटिंग कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत वजीरानी, अस्पताल के सीईओ राहुल जैन, मार्केटिंग डायरेक्टर चिराग राजपूत, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव मिलिंद पटेल और उनके दो सहायक पंकिल पटेल और प्रतीक भट्ट शामिल हैं। इस मामले में गिरफ्तार होने वाला सातवां आरोपित संजय पटोलिया था।पुलिस ने कहा कि राजश्री कोठारी इस मामले में गिरफ्तार होने वाले आठवें आरोपित थे, जबकि मामले में नामित नौवें शख्स अस्पताल के अध्यक्ष कार्तिक पटेल हैं, जो फरार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter