Gujrat News: गुजरात के राजकोट नगर निगम ने रैया क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अटल सरोवर का काम शुरू कर दिया है।अटल सरोवर राजकोट और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहतरीन पर्यटन स्थल बनेगा।2,93,000 वर्ग मीटर में फैले इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का उद्घाटन 25 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे।कुल एक हजार करोड़ रुपये की लागत वाला ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गांधीनगर गिफ्ट सिटी के बाद गुजरात का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
अटल सरोवर में फ्लोटिंग जेटी, बोटिंग, फाउंटेन लेजर एंड साउंड शो भी शुरू किया जाएगा। यहां 70 मीटर और 40 मीटर लंबा फ्लैग मास्ट भी लगाया जाएगा।इन सबके अलावा अटल सरोवर कैंपस में सात टॉयलेट, 10 ओपन फूड कोर्ट, साइकिल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने का मैदान, सीनियर सिटीजन पार्क, ओपन जिम, 42 झोपड़ियां, फूलों की क्यारियां, सोलर क्लॉक, और सुपर ट्री लगाया जाएगा, जिससे अटल सरोवर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
जैमिन ठाकर, अध्यक्ष, स्टैंडिंग कमेटी, महानगर पालिका, राजकोट: एक स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी, वो तीन-साढ़े तीन साल में एक नया रेसकोर्स बनने जा रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से ये स्मार्ट सिटी का लोकार्पण हो रहा है और राजकोट में एक डिमांड थी, राजकोट के लोगों की डिमांड थी कि हमारे राजकोट में एक सरोवर नहीं है। तो सरोवर भी बनना चाहिए, हमारे राजकोट में एक लेक होना चाहिए।”
सुरेंद्र सिंह वाला, निवासी, राजकोट: स्मार्ट सिटी में जो आने की वजह से वहां के जमीन के भाव और जो इन्फ्रास्ट्रक्चर जो राजकोट का है वो एक बहुत बढ़िया हो गया है और आगामी समय में रोजगारी भी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर बहुत ज्यादा मिलेंगे राजकोट को। तो उसी हिसाब से स्मार्ट सिटी राजकोट में मिलना बड़ी अच्छी बात है और उसका लोकार्पण माननीय नरेंद्र भाई मोदी जो कर रहे हैं उसके हिसाब से राजकोट को ग्रो अप मिलेगा।”
दिलीप लुनावरिया, निवासी, राजकोट: राजकोट शहर में जो सबसे बड़ा स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है, जो रैया क्षेत्र में, ये राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सबसे बड़ी प्रसिद्धि है और यहां आम लोगों के लिए 24 घंटे पानी की सुविधा दे रखी है। साइकल ट्रैकिंग का जो जोन बनाया हुआ है। बुजुर्ग लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था है। वहां अपने बीआरटीएस बस की सुविधाएं देकर रखी है।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
