Ashwini Vaishnaw News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को गुवाहाटी से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही आकाशवाणी कोकराझार में 10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया और असम में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का वर्चुअल उद्घाटन किया।नई ट्रेनें गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाई गांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस हैं।इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य भी मौजूद रहे।
Read also- Sports: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होंगे पैरालंपिक खिलाड़ी मुरलीकांत, कार्तिक आर्यन ने दी बधाई
रेल मंत्री ने दी ये प्रतिक्रिया- वैष्णव ने कहा, “एनई का अब नया मतलब है। इसका मतलब है ‘नया इंजन’। पूर्वोत्तर देश का नया इंजन है।”अश्विनी वैष्णव रेलवे के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी का भी प्रभार संभालते हैं। उन्होंने दिसपुर में तेतेलिया रोड ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण किया।वैष्णव ने आकाशवाणी कोकराझार में 10 किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल उद्घाटन किया, जो 15 अगस्त, 1999 को अपनी स्थापना के बाद से 20 किलोवाट के मीडियम वेव ट्रांसमीटर के साथ काम कर रहा है।नया ट्रांसमीटर कोकराझार और आसपास के जिलों में बेहतर गुणवत्ता के साथ 70 किलोमीटर के दायरे में एफएम कवरेज का विस्तार करेगा।
Read also- Business: टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में उछाल, दिसंबर माह में बिके इतने वाहन
इस ट्रांसमीटर के लॉन्च होने से कोकराझार और आसपास के जिलों – धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग – के 30 लाख से ज्यादा निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले एफएम प्रसारण की सुविधा मिलेगी।मंत्री का जगीरोड में टाटा सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का भी दौरा करने का कार्यक्रम है।
हिमंता बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम-सबसे पहले मैं भारत सरकार के माननीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा कि 2025 की शुरुआत में ही असम के लिए ढेर सारे सौगात लेकर हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। मैं असम वासियों की ओर से अश्विनी वैष्णव जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा। खास करके तीन नया रेल का आज से शुरू हो जाएगा, गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस, तिनसुकिया-नाहरलागुन-अरुणाचल के बीच में एक्सप्रेस और गुवाहाटी-न्यू बोंगाई गांव के बीच में भी नया पैसेंजर ट्रेन का आज से शुरुआत होगी।”