Haryana: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षक बीआर बालाकृष्णन ने चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में हरियाणा व पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में हरियाणा(Haryana) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अब तक प्रदेश में 62.03 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसमें 14.94 करोड़ रुपये की नगदी भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा की गई है।
Read Also: Pune Porsche Accident: 2 लोगों को कार से कुचलने वाले नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग के विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षक बीआर बालाकृष्णन को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक Haryana में 62.03 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। जिसमें अभी तक जिला गुरुग्राम में सर्वाधिक 3.12 करोड़ रुपये नकद राशि जब्त की गई है। उसके बाद जिला रोहतक में 1.71 करोड़ रुपये, जिला करनाल में 1.51 करोड़ रुपये, जिला सोनीपत में 1.46 करोड़ रुपये तथा जिला सिरसा में 1.37 करोड़ रुपये की नगद राशि जब्त की जा चुकी है।
Read Also: क्षत्रिय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की हुंकार, जनता से बोले क्या हमारा खून पानी हो गया ?
उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.28 करोड़ रुपये की कीमत की 4,03,898 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। जिला सोनीपत में सर्वाधिक 3.64 करोड़ रुपये की कीमत की 84,954 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। उसके बाद, जिला फरीदाबाद में 1.54 करोड़ रुपये की 34,315 लीटर अवैध शराब, जिला पलवल में 1.22 करोड़ रुपये की कीमत की 25,667 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा, एजेंसियों ने 13.74 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इतना ही नहीं, 16.70 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 3.30 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter