(अनिल कुमार): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की तरफ से सड़कों की मजबूती व मरम्मत के लिए आने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन एवं सड़कों के कार्यों की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता की। उप मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद बताया कि राज्य सरकार ने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए तक कार्य अनुमोदित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत कई विधायकों ने विभाग को अपने कार्यों की सूची देने को कहा है। डिप्टी सीएम ने प्रदेश के शहरों व विभिन्न कस्बों के बाईपास की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने प्रदेश के शहरों व विभिन्न कस्बों के बाइपास की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिएउन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के बारे में पूछताछ करते हुए कहा कि किसी भी देश एवं प्रदेश की प्रगति वहां की सड़कों पर काफी निर्भर करती है, ऐसे में ग्राम स्तर की सड़कों को जल्द से जल्द से गुणवत्तापरक बनाया जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Haryana news in hindi,