(अवैस उस्मानी)-NGT को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में जानकारी दी गई। NGT ने पूछा कि पराली रोकने के SC के फैसले पर आपने क्या कदम उठाया, क्या आप SC के आदेश का पालन कर रहे हैं? आदेश पर अमल किया गया या नहीं।पंजाब सरकार ने कहा कि कई कदम उठाया गया है, अधिकारयों को निर्देश दिए गए हैं। NGT ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने अधिकरियों की नियुक्ति या निर्देश देने का आदेश नहीं दिया है। NGT ने कहा कदम तो बहुत दिन से उठा रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कल आदेश पारित किया आज क्या स्थिति है बताइए ?
NGT ने कहा कि हम पराली जलाने की घटना को लेकर चिंतित है, हमारे पास सैटलाइट तस्वीर है पूरा इलाका रेड ज़ोन में बना हुआ है, यह हाल सुप्रीम कोर्ट के कल के आदेश के बाद का है। आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी कुछ नहीं कर रहे हैं। NGT ने कहा कि हम मिनट बहुत कीमती है, क्योंकि हम हर पल सांस ले रहे हैं। अगर आपकी नियत होगी तो आप इसको रोकेंगा। NGT ने पराली जलाने की घटना पर पंजाब सरकार को सख्त फटकार लगाई। NGT ने कहा कि हमारे पास इसरो की सैटलाइट इमेज हैं।
NGT ने कहा कि आपके साथ यही समस्या है आपको कुछ नहीं पता है जब तक आपको ज़मीन के मालिक के बारे में जानकारी नहीं होगी तक आप एक्शन कैसे लेंगे। पंजाब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार ने दिशा निर्देश जारी किया, SHO को निर्देश जारी किया गया है, टीमों को ज़मीन पर उतारा गया है, कल से पराली जलाने पर 13 FIR दर्ज की गई। NGT ने कहा कि आपने सिर्फ 13 FIR दर्ज किया है, आप सैटलाइट तस्वीर देख रहे हैं क्या हालात हैं, हज़ार से ज़्यादा जगहों पर पराली जलाई जा रही है
NGT ने कहा इन बयानों का कोई मतलब नहीं है यह बयान बार बार दिये जाते हैं, जब तक फैक्ट और फिगर नहीं होगा तब तक कुछ नहीं हो सकता ।पंजाब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा कि टीमों को ज़मीन पर उतारा गया है, फायर विभाग की भी टीम ज़मीन पर मौजूद हैं। पंजाब सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 10 नवंबर को सुनवाई होनी है उसके बाद NGT सुनवाई करे
Read also- दिल्ली में 9-18 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
NGT ने पंजाब के वकील कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है, हमारे हर सवाल पर आप कह रही हैं कि सेक्रेटरी से पूछ कर बताएंगी, किस सेक्शन के तहत मामले में FIR दर्ज की जा रही है। NGT ने पूछा कि आपकी तरफ से किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए क्या कोई दूसरा उपाय उपलब्ध कराया गया। पंजाब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा कि किसानों को सब्ज़िडी दर पर मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। NGT ने पूछा कि कितने किसानों को मशीनें उपलब्ध कराई गई है, हम अप्लीकेशन की बात नहीं कर रहे हैं, आप बताइए कि कितने किसानों को मशीनें दी गई हैं।पंजाब सरकार को फटकार लगा कर कहा ऐसा लग रहा है आप अपने द्वारा उठाए गए कदम से खुश हैं।NGT ने कहा क्या आपके पास किसानों का नंम्बर है ताकि आप मालिकों के खिलाफ एक्शन ले सके।
NGT ने कहा कि जैसे ही सैटलाइट इमेज दिखती है कि पराली जलाई जा रही है तो क्या फौरन आप किसानों को चेतावनी देते हैं कि उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पंजाब पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा पटवारी के पास किसान का नंम्बर होता है और उसके बाद पटवारी किसान को चेतावनी देता है की पराली जलाने पर एक्शन लिया जाएगा। NGT ने कहा आपके किसी जवाब से हम संतुष्ट नहीं हैं। NGT ने कहा आपका पूरा तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है, इसी लिए सुप्रीम कोर्ट ने इतना सख्त फैसला दिया हैं। पंजाब ने कहा कि नोडल अधिकारी, क्लस्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो पराली जलाने पर एक्शन लेते हैं।
NGT ने कहा कि पराली के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है, पंजाब सरकार और दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को पराली जलाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। NGT ने कहा किपंजाब में पराली जलाने की सुबह 10 बजे की इसरो सैटलाइट इमेज में साफ दिख रहा है कि पूरे पंजाब में बड़ी तादात में पराली जा रही है। NGT ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश पर सभी सम्बंधित ऑथरिटी को एक्शन लेना होगा NGT ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है इसरो सैटलाइट इमेज में पराली जलाने की सटीक जगह की जानकारी दी गई है ।NGT में मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
