Home Remedies For Cough: मानसून का मौसम चल रहा हैं और इस मानसून के मौसम में गले में खराश होना कफ होना आम बात होती है.यह समस्या अधिकतर लोगों को हो ही जाती है.यह समस्या चाहे बड़ी न लगे. लेकिन काम के दौरान या बातचीत के दौरान काफी परेशानी खड़ी कर देती है और इस समस्या से आसपास में बैठे लोगों को भी परेशानी होती है. कभी -कभी इस समस्या के कारण असहज महसूस होता है. इस बीमारी को दूर करने के लिए लोगों को दवाईयों का सहारा लेना पड़ता हैं लेकिन घरेलू उपायों से भी आप आसानी से इस समस्या को दूर कर सकते हैं.Home Remedies For Cough
Read also- DU छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस और छात्र संगठनों की बैठक, नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
अदरक की चाय: आपको बता दें कि इस बीमारी को दूर करने के लिए अदरक की चाय काफी फायदेमंद होती हैं क्योकि अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गले की सूजन और खराश को तुरंत आराम देते हैं. अदरक की चाय कफ को ढीला करके गले को सुकून पहुंचाती है.
शहद: शहद को नैचुरल कफ सिरप कहा जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गले की खराश को कम करते हैं और गले पर परत जमाकर राहत पहुंचाते हैं.Home Remedies For Cough
गुनगुना नमक पानी: गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करना गले के लिए रामबाण उपाय है. यह गले की खराश को तुरंत ठीक करता है और जमा हुआ कफ निकालने में मदद करता है.
Read also- karnal Accident: सड़क पार करते समय बीएमडब्ल्यू ने रौंदा, व्यक्ति की मौके पर मौत, जांच जारी
हल्दी वाला दूध: हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. गुनगुना हल्दी वाला दूध पीने से गले का दर्द और खराश जल्दी ठीक हो जाते हैं और इम्यूनिटी भी बढ़ती है.Home Remedies For Cough
तुलसी की पत्तियां: तुलसी गले की खराश और कफ के लिए बेहद फायदेमंद है. तुलसी की चाय या इसके पत्तों को उबालकर पीने से गले को तुरंत आराम मिलता है.Home Remedies For Cough
