PM Modi Ukraine Visit : प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन दौरे पर हैं।राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से उनकी वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने 4 अहम एमओयू समझौता ज्ञापन साइन किए है।भारत और यूक्रेन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच लगभग तीन घंटे तक चली प्रतिनिधिमंडल लेवल की बातचीत की ।भारत और यूक्रेन में कृषि, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता में सहयोग के लिए दोनों देशों के बीच करार हुआ।
Read Also: Madhya Pradesh: दतिया में सड़क हादसा, तीन की मौत
यह ऐतिहासिक यात्रा है- मोदी ने जेलेंस्की के साथ वन-ऑन-वन और प्रतिनिधिमंडल लेवल की बातचीत की।इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध का बातचीत के जरिए समाधान खोजने के तरीकों पर फोकस किया गया।मोदी, रूस में कीव के नए सैन्य हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करने के लिए पोलैंड से लगभग सात घंटे की यात्रा कर दिन में कीव पहुंचे।
Read Also: भारी बारिश से 12 लोगों की मौत, हजारों लोग राहत शिविर में रहने के लिए मजबूर
यूक्रेनवासियों ने पीएम से की भावुक अपील – रूस में युद्ध बंदी यूक्रेनी सैनिकों की माताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे मॉस्को में अपने ‘प्रभाव’ का उपयोग करके ये पक्का करें कि युद्ध बंदियों के साथ सही व्यवहार हो। उन्हें प्रताड़ित या मारा न जाए।उन लोगों ने पीएम मोदी के कीव पहुंचने पर मदद की गुहार लगाई गई है।36वीं मरीन ब्रिगेड के सैनिक यूरी हुलचुक की मां मिलाना कोम्पैनियेट्स ने कुछ लोगों के साथ कीव में पोस्टर पकड़े खड़ी थीं। इस पोस्टर पर हिंदी में लिखा था कि भारत का प्राचीन ज्ञान दुनिया को बुराई से बचा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
