भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने सोशल मीडिया के जरिए इंटेरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने इंटेरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। इससे पहले मुरली विजय ने 2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी। उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 87 मैच खेला है।

मुरली विजय ने भारत के लिए खेले गए 87 मैचों में कुल 4490 रन बनाये हैं। भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज मुरली विजय ने ज्यादातर टेस्ट मैच ही खेले हैं। वहीं अब उन्होंने एक लम्बे चौड़े पोस्ट लिखकर अंतरराष्ट्रीय मैचों से सन्यास की घोषणा कर दी है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने अब तक के सफर को याद किया है और कहा की अत्यधिक आभार और विनम्रता के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सभी प्रारूपों से सेवानिवृति की घोषणा करता हूँ। 2002 से 2018 तक की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार वर्ष रहे हैं, क्योंकि मुझे भारत के प्रतिनिधित्व का सम्मान मिला। मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं, क्योंंकि दुनियाभर में इससे मैं अपने लिए मौके की तलाश करूंगा, जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जिसे मैं प्यार करता हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Murali Vijay (@mvj8)

उन्होंने आगे यह भी लिखा की: मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं अपने सभी पूर्व साथियों और भारतीय क्रिकेट टीम को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Read also: भारत की बेटियों ने दुनिया में बजाया जीत का डंका, ICC की बेस्ट टी20 टीम में मिली जगह

बता दें की मुरली विजय पिछले साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग का हिस्सा थे। उन्होंने सीजन के अपने आखिरी मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ रूबी त्रिची वॉरियर्स के लिए 66 गेंदों में 121 रन बनाए। दाएं हाथ का बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का एक बड़ा हिस्सा था। वहीं उन्होंने 2009 से 2013 तक और 2018 से 2020 तक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व भी किया। सीएसके के अलावा, उन्होंने आईपीएल में दिल्ली और पंजाब फ्रेंचाइजी का भी प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा मुरली विजय के नाम 61 टेस्ट की 105 पारियों में 12 शतकों के दम पर 3982 रन बनाने और 17 वनडे में उनके नाम 339 रन दर्ज हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *