Andaman में विपक्ष पर गरजे जेपी नड्डा, बोले- इंडी गठबंधन के आधे नेता बेल पर …. आधे जेल में

J. P. Nadda on Congress

J. P. Nadda on Congress: बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बेल पर हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है, वो लोग प्रधानमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं।अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में गुरुवार को हुई रैली में नड्डा ने आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान का जवाब दिया।

Read also-2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेसी की गारंटी बनाम बीजेपी के जुमले’ के बीच है- Jairam Ramesh

नड्डा ने मंच से लोगों से सवाल पूछा कि ऐसे लोगों को क्या बख्शा जाना चाहिए? बिहार में पाटलीपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा था कि विपक्षी गुट इंडिया जीतेगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बीजेपी नेता जेल में होंगे।रैली में नड्डा ने आरजेडी नेता के बयान का जवाब देने के साथ अंडमान और निकोबार में हुए विकास के कामों को भी गिनाया।लोकसभा की इस सीट से कांग्रेस ने निवर्तमान सांसद कुलदीप राय शर्मा को फिर से उतारा है, तो बीजेपी ने बिष्णुपाद रे पर दांव लगाया है।यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

जे. पी. ऩड्डा ने रैली के किया संबोधित…

आज जिस एयरपोर्ट पर उतरा हूं, वो वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आप देख रहे हैं ना उसकी नई बिल्डिंग। वो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए तैयार हो रहा है कि नहीं हो रहा? 7 सौ करोड़ रुपये खर्च करके, कभी सुना था कांग्रेस के जमाने में सात सौ करोड़ रुपये अंडमान में खर्च हुआ? बोलो भइया सुना था कहीं, सुना था?

कांग्रेस का कही ये बात…
सात सौ करोड़ रुपये खर्च करने की बात आती थी, कांग्रेस का दम उखड़ जाता था, सांस फूल जाता था। अंडमान को सात सौ करोड़? आज मोदी जी ने एक प्रोजेक्ट के लिए सात सौ करोड़ रुपये दे दिया। ऑप्टिकल फाइबर के लिए 12 सौ करोड़ दे दिया। सड़क बनाने के लिए आपको आगे बढ़ा दिया।और लोगों से मीसा भारती पर अंजाम है कि नहीं। जो खुद बेल पर हों, जिनसे पूछताछ हो रही हो, वो मोदी जी को गाली दे रहे हैं! ऐसे लोगों को बख्शना है क्या, ऐसे लोगों को छोड़ना है क्या? इसको जवाब देने का एक ही तरीका है। 19 तारीख, कमल का निशान, आपकी उंगली और ईवीएम का बटन दबना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *