Rampal Kashyap Viral Video- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित एक रैली में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी और रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन किया। यमुनानगर थर्मल पावर यूनिट 233 एकड़ में फैली हुई है और इसकी लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है।
Read also-West Bengal: मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य, घरों की ओर वापस लौट रहे लोग
सैनी सरकार की सराहना की – हरियाणा दौरे पर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने कहा अब राज्य में सरकारी नौकरी केवल उसे ही मिलेगी जो इसके योग्य होगा।पीएम मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान एक वीडियो भी सामने आया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाते नजर आ रहे हैं।
कौन हैं रामपाल कश्यप ? रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे।आज रामपाल कश्यप का ये वादा पूरा हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाया, गर्मजोशी से हाथ मिलाया, बगल में बैठाया और एक नया जोड़ा जूते निकालकर उन्हें अपने हाथों से पहनाया।
क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी? हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।