महुआ मोइत्रा ने अपनी पहचान का इस्तेमाल कर लोकतंत्र की हत्या की है- दुष्यंत गौतम

कैश-फॉर-क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के संसद से निष्कासन पर बीजेपी सांसद नेता दुष्यंत गौतम ने शनिवार को कहा कि महुआ ने लोकतंत्र की “हत्या” की और वे निष्कासन की हकदार हैं।

गौतम ने कहा कि उन्होंने पैसे की “लालसा” के लिए देश की सुरक्षा से समझौता किया।लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित कर दिया।

बीजेपी सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि इन सबको अगर लोकतंत्र भावना देखनी चाहिए तो आपातकाल देखना चाहिए, कुठारघात देखना चाहिए तो उससे पहले अनेकों-अनेकों बार प्रकार से सांसदों को एक्सपेल किया है, उसको सबको देखना चाहिए। आज जितनी ईमानदारी से काम हुआ है, जिस प्रकार से उन्होंने अपनी आईडी यूज की है, लोकतंत्र की हत्या की है और एक तरह से पार्लियामेंटेरियन को ऐसा नहीं करना चाहिए और पैसे की हवस जो है उनकी और पैसे की हवस के अंदर आपने देश की सुरक्षा को भी गिरवी रख दिया। देश की सुरक्षा पर किस प्रकार से कुठाराघात होता है

Read also – ओडिशा में जब्त राशि के 290 करोड़ रु होने की संभावना, अब तक की सबसे अधिक जब्त नकदी

किस प्रकार से आप मोदी जी को बदनाम करने के लिए और अडाणी को बदनाम करने के लिए आप पर्सन लेते हो और उसके बारे में एक सुविधाएं लेते है। ये लोकतंत्र की हत्या के बराबर ही है मुझे लगता की सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। इससे इनको भी शिक्षा होगी और आने वाले समय में होगी। आज किसी को भी गैरकानूनी काम करने के लिए बर्दाशत नहीं किया जाएगा और वो जेल में होगा और उसकी एक कड़ी चालू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *