मथुरा में टला बड़ा हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन,स्टेशन पर मची भगदड़

(अजय पाल)Mathura Train Accident:उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया जब ईएमयू  ट्रेन  प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई।जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर चढी प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि जिस समय ट्रेन प्लेटफार्म पर चढी तब तक सभी यात्री ट्रेन से उतर चुके थे.वरना बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात शकूरबस्ती-नई दिल्ली-मथुरा शटल ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ गई. गनीमत ये रही कि जिस वक्त ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म पर चढ़ा उस समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली।

Read also- तमिलनाडु के किसानों ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रेलवे ने जांच शुरू की घटना के बारे में मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर SK श्रीवास्ताव ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैसेंजर्स ट्रेन से उतर चुके थे। इसके बाद अचानक इंजन चालू हुआ और ट्रेन बैलेंस बिगड़ने से प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ऐसे में जांच का विषय यह है कि आखिर ट्रेन का इंजन चालू कैसे हुआ, जबकि ट्रेन रुकी हुई थी और पैसेंजर्स भी उतर चुके थे।

हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ – घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है। मंगलवार रात करीब 11 बजे शकुरबस्ती मथुरा EMU पटरी से उतर गई और प्लेटफार्म पर चढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है,लेकिन इस तरह ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे विभाग, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। जाच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *