Jammu and Kashmir- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुकेश सिंह को दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में गोली मारी गई।…Jammu and Kashmir
ये पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दूसरा आतंकवादी हमला है। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को उस समय तीन गोली मारी गईं जब वो स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे।
Read Also- CM भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र से दाखिल किया नामांकन
पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी श्रमिक की आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदूर पर गोलीबारी की, इससे वह घायल हो गया. बाद में उसने दम तोड़ दिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
Source- PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
