8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार की शाम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया की यह गिरफ्तारी नई आबकारी नीति मामले में हुई है। बता दें की नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर सीबीआई आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इसको लेकर सीबीआई दफ्तर के बाहर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा भी लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए बैरिकेडिंग की हुई है। उसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोपहर के वक्त जमकर प्रदर्शन किया। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने धारा 144 के तहत 50 लोगों को हिरासत में लिया जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक भी शामिल है। हालांकि शाम के वक्त सबको छोड़ दिया गया था। वहीं शराब नीति मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए CBI मुख्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई।
सिसोदिया दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सुबह करीब 11 बजकर 12 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे। जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, “यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।”
वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी।”
बता दें की सीबीआई दफ्तर जाने से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे थे। राजघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि, मैं यहां बापू का आशीर्वाद लेने आया हूं। सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ”मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और मैं जेल जाने से नहीं डरता। ”
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से इस दिन को लोकतंत्र के लिया काला दिन बताया है और कहा है की लोकतंत्र के लिए काला दिन! BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फ़र्ज़ी Case में Arrest किया। BJP ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP केंद्र सरकार पर हमलावर हो गयी है और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। सीसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है और कहा की गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई पूछताछ के दौरान सिसोदिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं थे। और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण से बच रहे था, जिससे उनकी गिरफ्तारी हुई। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कल मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मनीष सिसोदिया के घर पहुँच रहे हैं।
इस मामले पर AAP विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है की BJP कहती है मनीष सिसोदिया 10,000 करोड़ का घोटाला किया।ये पैसे कहां है? ये पैसे सिसोदिया के घर,बैंक या अन्य जगह पर मिले? एक साल की जांच में भी ED-CBI इसका सबूत नहीं दे पाई। यह गिरफ़्तारी जांच या सरकारी पॉलिसी से नहीं है बल्कि AAP के दिल्ली मॉडल व उपलब्धि को लेकर हुई है।
CBI ने सिसोदिया के घर, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों तक की तलाशी ली, लेकिन ये रुपया नहीं मिला। ये रुपए कहां हैं। सरकार ये नहीं बता पा रही है। केजरीवाल और सिसोदिया की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हुई है। भाजपा CBI-ED का इस्तेमाल करके AAP को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कहा- सिसोदिया को तो गिरफ्तार होना ही था, अगला नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया- मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे। इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
