मांझी का पलटवार नीतीश फिर BJP के साथ बनाएंगे सरकार, तेजस्वी को बस दिखा रहे लॉलीपॉप

nitish kumar ka news,मांझी का पलटवार नीतीश फिर BJP के साथ बनाएंगे सरकार...

nitish kumar ka news: जीतन रांम मांझी ने बिहार के सीएम नीतश कुमार पर पलटवार किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी से मिलने के क्या प्रमाण हैं नीतीश के पास।मांझी ने शुक्रवार को प्रेस क़ॉन्फ्रेंस कर कहा कि आपके मन में सवाल होगा कि 13 जून को बिहार मंत्रिमंडल से संतोष सुमन का इस्तीफा क्यों हुआ। इसका क्या कारण हो सकता है। इस पर संतोष की प्रतिक्रिया आ चुकी है।

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश फिर से एनडीए में मिल जाएंगे और वह तेजस्वी को सीएम नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या नीतीश ने बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनाई थी।मांझी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को नीतीश बस लॉलीपॉप दिखा रहे हैं। यदि उनके पास मेरे भाजपा से मिलने सबूत हों तो दिखाएं।

मांझी को लेकर नीतीश बोले बीजेपी को खबर देते थे
जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे बीजेपी से मिले हुए थे। अगर साथ रहते तो विपक्षी दलों की होने जा रही बैठक की बातें भाजपा तक पहुंचा देते। मांझी के भाजपा के करीब जाने की जानकारी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्‍होंने खुद मांझी के सामने पार्टी का जदयू में विलय करने या अलग होने की पेशकश की थी। मांझी ने अलग होने का फैसला किया।

Read also –मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर आग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी किया

बता दें कि हाल ही में जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने सीएम नीतीश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही बिहार की सियासत में घमासान मच गया था।  nitish kumar ka news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *