मायावती ने दोनो गठबंधन से दूरी का किया ऐलान, अलग रहकर लड़ेगी चुनाव

(आकाश शर्मा)- MAYAWATI ELECTION UPDATE-उत्तर प्रदेश की सियासत में एक अलग धमक रखने वाली दलित वोटरों की राजनीति करने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में बने विपक्ष के बने INDIA नाम के गठबंधन और वर्तमान NDA के गठबंधन पर बड़ा देते हुए कहा कि बसपा दोनों दलों के गठबंधन से दूर रहेगी।

Lok Sabha Election 2019 Kissa 2004 Two candidates disappeared before Mayawati  rally - वे दिन: किस्सा 2004 का- मायावती की रैली से पहले गायब हो गए दो  प्रत्याशी

मायावती ने लखनऊ प्रेस वार्ता में कहा कि सत्ता से बाहर होने पर ही कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और गरीबों की याद आती है। जब सत्ता में होते हैं तो न तो भाजपा व न ही कांग्रेस को किसी की परवाह रहती है। भाजपा ने 2014 में हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया।
मायावती ने बताया कि आगामी चुनाव में बसपा अपने सहयोगी गठबंधन को मजबूत करेगी। विपक्षी गठबंधन को एक मजबूर गठबंधन बताया है। हम अकेले चुनाव लड़ेंगे,हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य की क्षेत्रीय पार्टियों के साथ चुनाव लड़ सकते है।

Mayawati shifts base to Andhra Pradesh, to address rally in Vijayawada,  Hyderabad - Times of India

Read also-नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लड़ेगा 2024 का लोकसभा चुनाव, बैठक में प्रस्ताव किया पारित

भाजपा और कांग्रेस के दोनो गठबंधन पर किया मायावती का वार
कांग्रेस जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रही है, जबकि कांग्रेस के काल में सबसे ज्यादा शोषण हुआ है। वह सिर्फ सत्ता में आने के लिए इंडिया नाम से गठबंधन बनाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की बातें और दावे खोखले हैं। इन पार्टियों में जन हितार्थ कम और राजनीतिक स्वार्थ ज्यादा दिखता है। दोनों ही गठबंधनों में सिर्फ सत्ता की लड़ाई है। इन्हें बहुजन के हित से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ लोगों के साथ छलावा कर रही है। हम दोनों गठबंधनों से दूर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *