गोबर से बना दिया मोबइल कवर, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान

(दीपा पाल )- Mobile Cover Made Up Of Cow Dung-स्मार्ट फोन यूज करते समय हमेशा एक टेंशन जरूर रहती हैं कि, ये फोन हमें कितना नुकसान पहुंचा रहा होगा। ये दावे तो अक्सर जानकार भी करते हैं कि, फोन के रेडिएशन शरीर के लिए बहुत नुकसानदायी है. ये बात अलग है कि, नुकसान की जानकारी होने के बावजूद स्मार्टफोन यूज करना मजबूरी होता है. फोन खुद यूज करना पड़ रहा है।जब यही फोन बच्चों के हाथ में होता है, तो उनकी ज्यादा चिंता होने लगती हैं ।तब ये ख्याल जरूर आता है कि, कोई ऐसा तरीका होता जिससे बच्चों को फोन के रेडिएशन से बचा सकते तो कितना अच्छा होता है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं ।जिसमें एक शख्स ने गाय के गोबर से मोबाइल का कवर बनाया है। यह शख्स एक जाने माने एक गौ वैज्ञानिक हैं।और इसका नाम शिवदर्शन मलिक है। मलिक ने इससे पहले भी इस तरह के प्रोडक्ट्स बना चुके है और वे ऐसे ही जीचें बनाने के लिए जाने जाते है। इससे पहले उन्होंने गोक्रीट ईंटे बनाने के साथ ही उन्होंने ये दावा किया है कि, उनकी बनाई ईंट हीट रेडिएशन रोक सकती है और घर को पर्यावरण के अनुकूल बनाकर रखती है। अब उन्होंने फोन कवर तैयार किया है, जिसकी टेस्टिंग जारी है.

Read also –  बिना ऑर्डर के घर पर 12 घंटे में अमेजन से पहुंचे 100 पार्सल, बॉक्स खोला तो चौंक गई महिला

आपको बता दे कि इस वीडियो में दावा किया हैं कि फोम के र्डिएशन से बचने के लिए गोबर के कवर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक शख्स के हाथ मे बडे से डिब्बे जैसी चीज नजर आ रही हैं । आपको बता दे कि इस फोन कवर को गोबर से तैयार किया गया हैं । फिलहाल इस गोबर फोन कवर को वो खुद टेस्ट कर रहें हैं । फोन को ऐसे ही यूज करते हैं तो हाथों के जरिए शरीर के अंदर रेडिएशन जा सकता है।जबकि गोबर के कवर से ऐसा होने की संभावना नहीं हैं। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *