Mukhtar Ansari : उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने गैंगस्टर से नेता बने Mukhtar Ansari की मौत को ईश्वर का न्याय बताया है। पीयूष राय ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भगवान के आशीर्वाद से न्याय हुआ है और ऐसे अपराधी का धरती पर अंत हुआ है।
बीजेपी के नेता और विधायक कृष्णानंद राय की हत्या 2005 में हुई थी और उनकी हत्या में Mukhtar Ansari का नाम सामने आया था। इसके बाद बीजेपी ने बड़ी लड़ाई लड़ी थी। बांदा की जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी को तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार को जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
मऊ से कई बार विधायक रह चुके Mukhtar Ansari को कई मामलों में सजा सुनाई गई है और वो बांदा की जेल में बंद था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई दूसरे राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित थे। मुख्तार अंसारी की मौत के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी है।
Read Also: भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग और हामरो पार्टी के अध्यक्ष अजॉय एडवर्ड कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए
Mukhtar Ansari की मौत के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. तो वहीं मुख्तार की मौत के बाद सपा नेता भी लगाता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। माफिया के निधन पर सपा नेता IP सिंह ने कहा, चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने STF और जेल प्रशासन द्वारा के एक गहरी साजिश को अंजाम दिया है। वहीं सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का इंतकाल, दुःखद, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

