“वेलकम 3” में अपनी गैर-मौजूदगी पर क्या बोले अभिनेता नाना पाटेकर ?

(आकाश शर्मा)-Nana Patekar– मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने मंगलवार को “वेलकम” फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में अपनी गैर-मौजूदगी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर आपके पास अच्छा काम करने का इरादा है तो फिल्म जगत में अभिनेता के लिए काम की कोई कमी नहीं है। इससे पहले नाना पाटेकर 2007 में कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म “वेलकम” और 2015 में आई “वेलकम बैक” का हिस्सा रह चुके हैं। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी दोनों फिल्मों में उन्होंने डॉन उदय शेट्टी की भूमिका निभाई है।Nana Patekar

नाना पाटेकर ने विवेक अग्निहोत्री निर्देशित अपनी आगामी फिल्म “द वैक्सीन वॉर” के ट्रेलर लॉन्च पर ये बात कही।विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक “द वैक्सीन वॉर” भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है। ये फिल्म कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है।फिल्म का निर्माण पल्लवी जोशी और आई. एम. बुद्धा की तरफ से किया गया है। ये फिल्म 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Read als0-केंद्र सरकार को हिमाचल में बारिश से आए संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए- प्रियंका गांधी

नाना पाटेकर कहते है कि मैं सच कहता हूं वेलकम करते हुए और द वैक्सीन वॉर करते हुए , दोनों में उतनी ही जान डालनी पड़ती है। यहां तो फिर भी सब आश्वस्त हैं, लेकिन वहां तो कुछ भी आश्वस्त नहीं था। तो वहां ज्यादा जान डालनी पड़ती थी। अपने आप को टटोलने का एक अच्छा तरीका है कि हम किस तरह के आइटम हैं कि क्या हम वो कर सकते हैं? ये तो बड़ा आसान है, वो करना बहुत मुश्किल है।

जो करने वाले हैं उनको नमस्कार। उनको लगता है कि शायद हम पुराने हो गए तो, इसलिए शायद उन्होंने नहीं लिया। इनको लगता है कि अभी हम पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए इन्होंने ले लिया। बस इतना ही सरल है और आपके लिए कभी इंडस्ट्री बंद नहीं होती। अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं तो लोग आएंगे। आपको जानना चाहिए कि आप कर सकते हैं या नहीं। मैं समझता हूं कि ये मेरा पहला और आखिरी चांस है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *