Ayodhya Deepotsav: देशभर में दीपावली के पर्व की धूम देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने घरों का झिलमिलाती रंग-बिरंगी लाइटों और फूल मालाओं से सजा रखा है और कल मनाए जाने वाले त्योहार की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं रामलला के धाम अयोध्या में दीपोत्सव(Deepotsav) की धूम देखने को मिल रही है, सरयू के घाटों पर दीप प्रज्वलन से पहले CM योगी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कई नेताओं और साधु संतों की मौजूदगी में भगवान श्री राम, माता सीता और लखन लाल संग हनुमान जी का स्वागत कर राम दरबार लगाकर प्रभु राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया। इसके बाद सरयू घाट पर लाखों दिये जलाकर भव्य दिव्य दीपोत्सव मनाया गया।
अयोध्या में Deepotsav की धूम
आपको बता दें, प्रभु राम की नगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव (Deepotsav) की धूम देखने को मिल रही है, सरयू घाट पर इस बार 25 लाख से अधिक दीये जलाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा गया है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला भव्य दिव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इन दीयों को सरयू के 55 घाटों पर सजाने में 30 हजार वॉलंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई। सरयू के घाटों पर हुए दीप प्रज्वलन से पहले CM योगी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कई नेताओं और साधु संतों की मौजूदगी में भगवान श्री राम, माता सीता और लखन लाल संग हनुमान जी का स्वागत कर राम दरबार लगाकर प्रभु राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी किया। इसके बाद आरती, दीप प्रज्वजन और लेजर लाइट शो का कार्यक्रम किया गया।
Read Also: अयोध्या: CM योगी आदित्यनाथ ने दिवाली समारोह में हिस्सा लिया
इस दौरान दीपोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि कोई सोचता था अयोध्या में 4 लेन की सड़कें होंगी, धर्मपथ के नाम पर होंगी, रामपथ के नाम पर होंगी, भक्ति पथ के नाम पर होंगी, जन्मभूमि पथ के नाम से होंगी। कोई जानता था कि इतने फ्लाईओवर अयोध्या में बनेंगे, कोई कभी कल्पना करता था कि अयोध्या जहां 4 घंटे-5 घंटे बिजली नहीं मिलती थी, जो लोग आपको बिजली के लिए तरसाते थे, सड़ी हुई गर्मी में तरसने को छोड़ देते थे, आज वो भी राम की दोहाई दे रहे हैं। जो लोग राम जी की पैड़ी में सड़े हुए जल में स्नान करने के लिए मजबूर कर देते थे, वो भी आज अयोध्या आकर ताल ठोंकना चाहते हैं, लेकिन हमने राम जी की पैड़ी को ऐसा बना दिया कि एक ओर से पानी आता है और दूसरी ओर निकल जाता है। आज अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बना दिया गया है।
उन्होंने कहा याद करिए हजारों वर्ष पहले भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे और तब से पुष्पक विमान अयोध्या नहीं उतर पाया था। मोदी जी की कृपा से अयोध्या इस अभिशाप से मुक्त हुआ और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना, पूरे देश की कनेक्टिविटी अयोध्या के साथ जुड़ी, जिन लोगों को कार्य नहीं करना था। पहले राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते थे, उससे पहले राम भक्तों पर गोली चलाते थे। जब एयरपोर्ट का कार्य शुरू हुआ तो बोले किसानों का शोषण हो रहा है, जब सड़कों का चौड़ीकरण शुरू हुआ तो वो बोले व्यापारियों का शोषण हो रहा है। मुझे बताओ अगर हम चार लेन की सड़क नहीं बनाते, तो जो लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं क्या अयोध्या में सुरक्षित यात्रा कर पाते या दर्शन कर पाते। जिन्होंने प्रदेश और देश में शासन किया उन्होंने इस प्रकार इंफ्रास्ट्रक्चर दिया था क्या ?
CM योगी ने कहा ये जो कार्य यहां हुआ है जिन लोगों को नहीं करना था वो प्रश्न पहले खड़ा करते थे, अपने अस्तित्व के लिए रामभक्तों पर गोलियां चलवाते थे और अब जब यहां विकास हो रहा है तो उन्हें यहां किसी प्रकार का बैरियर बनना है, लेकिन अयोध्या को छेड़े बगैर हम लोग इन बैरियर्स को भी हटा रहे हैं। ये बैरियर्स वैसे ही हट रहे हैं जैसे उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करके जैसे सुरक्षित प्रदेश बनाया गया है। सनातन धर्म के बैरियर्स भी हटाने हैं जो लोग सनातन धर्म पर बार-बार प्रश्न खड़ा करते हैं उनको मैं बोलना चाहता हूं कि सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया।
Read Also: राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह में शामिल हुए CM सैनी और दिवाली पर प्रभु श्री राम से की ये प्रार्थना
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ऐसी जाति या संप्रदाय नहीं जिसकी विपत्ति के समय सनातन धर्मावलंबियों ने उन्हें शरण देकर उन्हें आगे बढ़ने और फलने फूलने का अवसर ना दिया हो। मगर सेक्युलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोग आज सनातन धर्म पर कुठाराघात करके ना केवल सनातन धर्म बल्कि भारत की आत्मा को लहूलुहान करने का कार्य कर रहे हैं, बल्कि इसके नाम पर आतंकवाद और नक्सलवाद को ये लोग बढ़ाना चाहते हैं। क्या नक्सलवाद और आतंकवाद को हम बढ़ावा देने देंगे ? फिर भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास का परिणाम क्या और फिर बजरंगबली का मतलब क्या ? “राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहाँ विश्राम”।