विजयादशमी के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में सेना के जवानों संग किया शस्त्र पूजन

देशभर में आज विजयादशमी(दशहरा) के त्योहार की धूम है। जगह-जगह रावण दहन की तैयारियां और हिंदू परंपरा के अनुसार लोग दशहरे पर अपने अस्त्र-शस्त्रों का पूजन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग में जवानों के साथ विजयादशमी पर्व मनाते हुए सेना के हथियारों का विधि-विधान के साथ शस्त्र पूजन किया है।

Read Also: हरियाणा में 17 अक्टूबर को होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दी जानकारी

जवानों संग सेना के हथियारों का शस्त्र पूजन कर इसकी जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर कहा कि “भारत में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन की बड़ी पुरानी परंपरा रही है। आज सुकना, दार्जिलिंग में 33 कोर हेडक्वार्टरस में की शस्त्र पूजा।”

इसके बाद सिक्किम में सीमा सड़क संगठन(BRO) द्वारा 2,236 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 75 इन्फ्रा परियोजनाओं के ई-उद्घाटन के अवसर पर अपने कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य लोगों को वर्चुअली संबोधित कर राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे सिक्किम की पावन भूमि पर आकर सीमा सड़क संगठन(BRO) द्वारा निर्मित 75 इन्फ्रा परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करना था लेकिन मौसम संबंधी खराबी के कारण मैं आपके बीच सिक्किम नहीं आ सका, इसलिए मैं फिलहाल इसका वर्चुअली उद्घघाटन कर रहा हूं। जबकि भी नॉर्थ-ईस्ट में मैं आता हूं तो मुझे अलग ही फीलिंग आती है इन इलाकों में मैं एक अलग जुड़ाव महसूस करता हूं या कम शब्दों में कहूं तो मैं यहीं का होकर रह जाता हूं। आज मैं वहां आप सब के बीच नहीं आ सका इसका मुझे बहुत मलाल है। मैं भले ही तन से ना सही मगर आपके साथ ही हूं।

Read Also: जयपुर में सब्जियों की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं लोग, घर के बजट पर पड़ रहा है भारी असर

इसके साथ ही उन्होंने कहा आज BRO द्वारा निर्मित 75 इन्फ्रा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम और अंडमान एंड निकोबार आईलैंड के सभी 75 प्रोजेक्ट देश की सीमाओं को मजबूत करने और इन इलाकों की क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के हमारे वादे के एक बहुत बड़े प्रतीक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत कि जो परिकल्पना की है उसकी राह इसी तरह से इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से ही गुजरती है। इसके लिए मैं सीमा सड़क संगठन(BRO) को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 2 साल पहले मैंने BRO के ऐसे ही प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था, साथियों इस 75 नंबर से आपका क्या लगाव है ये तो मुझे नहीं मालूम, मगर मैं एक टीचर रह चुका हूं और टीचर के लिए 75 नंबर का मतलब होता है डिस्टिंक्शन मार्क्स, इसलिए इन 75 प्रोजेक्ट्स पर किए आपके होमवर्क के लिए मैं आपको डिस्टिंक्शन देता हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *