प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज भी संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जीएसटी और महंगाई पर सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।
संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विपक्षी सांसद ने दूध–दही और सिलेंडर के कटआउट के साथ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल रहे। इस प्रदर्शन के दौरान बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी की दरें बढ़ाए जाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
इस दौरान एक महिला सांसद तो गैस सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करती नजर आईं। इतना ही नहीं महिला सांसद फूलो देवी ने बाहुबली मोड में सिलेंडर को दोनों हाथों से उठाकर महंगाई के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
सत्र शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लोकसभा में चर्चा से भागने का आरोप लगाया।राहुल गांधी ने कहा कि तेल के दाम बढ़ रहे, महंगाई बढ़ रही है, लेकिन सरकार इस पर चर्चा नहीं करना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में चर्चा नहीं कराना भी असंसदीय है।
Read Also पंजाब के अटारी में पुलिस और बदमाशों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर मारे गए
संसद में विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई कई बार स्थगित हुई। सदन में हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जतायी। स्पीकर बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों को दो टूक कहा कि सदन चर्चा संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं है। स्पीकर ने कहा कि हंगामा कर रहे सदस्य सदन की गरिमा को गिरा रहे हैं। स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा कि हंगामा कर रहे सदस्यों का रवैया संसदीय परम्पराओं के लिए उचित नहीं है। जनता ने तख्तियां दिखाने और नारेबाजी के लिए नहीं भेजा है। अमृतकाल में जनता हमसे चर्चा और संवाद की उम्मीद करती है। विषयों पर चर्चा के लिए प्रक्रिया अनुसार समय देने को तैयार हूं। शून्यकाल में हर विषय को उठाने की अनुमति देने को तैयार हूं। हंगामा करेंगे तो इजाजत नहीं दूंगा, सीट पर जाते हैं तो मौका मिलेगा।
हालांकि सदन में हंगामा नहीं थमा कार्यवाही स्थगित हुई तो सदन के बाहर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सदन के बाहर और अंदर कीमतों में वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध–प्रदर्शन जारी रखेंगे। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियम 267 के तहत चर्चा की मांग पर जोर दिया है।
बहरहाल पिछले दो दिन से विपक्षी पार्टियां लगातार महंगाई पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रही हैं, जिस वजह से सदन नहीं चल सका है। मंगलवार को भी संसद में गांधी मूर्ति के पास विपक्षी सांसदों ने विरोध–प्रदर्शन किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

