‘पठान’ की विदेशों में जोरदार बुकिंग, तूफानी शुरुआत के लिए तैयार

Bollywood news, 'पठान' की विदेशों में जोरदार बुकिंग, तूफानी शुरुआत के लिए तैयार.

(अमन पांडेय) –  बॅालीवुड अभिनेता शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर स्वागत करने के लिए दर्शक पलके बिछाये हुए हैं। शाहरुख खान 4 साल से ज्यादा समय के बाद थिएटर्स में हीरो रोल में नजर आने के लिए तैयार है। उनकी कमबैक फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। नवंबर में फिल्म का पहला टीजर आया था, जिसमें शाहरुख खान का एक्शन अवतार देखने के बाद जनता क्रेजी हो गई थी। जनवरी की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर आया जिसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का धांसू एक्शन अवतार भी पसंद किया जा रहा है।                              Bollywood news

‘पठान’ की एडवांस बुकिंग अभी इंडिया में शुरू नहीं हुई है। लेकिन विदेशों में फिल्म की लिमिटेड बुकिंग चालू है और बुकिंग के आंकड़े हिंट दे रहे हैं कि ‘पठान की ओपनिंग बहुत जोरदार होने वाली है। शाहरुख खान को इंडियन सिनेमा का सबसे पॉपुलर इंटरनेशनल चेहरा कहा जाता है। विदेशों में ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर आप समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है।

जर्मनी में रिलीज से पहले ही KGF 2 का रिकॉर्ड

रिपोर्टस के अनुसार, रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 ने जर्मनी में 144 हजार यूरो (1.2 करोड़ रुपए) का बिजनेस किया था. जबकि पिछले साल की ही सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ (PS-1) का जर्मनी में बिजनेस 155 हजार यूरो (लगभग 1.36 करोड़ रुपये) रहा था। पठान की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट बता रही हैं कि जर्मनी में शाहरुख की फिल्म एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट बता रही हैं कि जर्मनी में शाहरुख की फिल्म एडवांस बुकिंग से ही 150 हजार यूरो 1.32 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। जब ‘पठान’ को रिलीज होने में अभी भी 10 दिन बाकी हैं। यानी KGF 2 का जर्मनी में जितना लाइफटाइम कलेक्शन था, उससे कई ज्यादा ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग अभी से शुरु हो चुकी है. खुद शाहरुख की ही फिल्म ‘दिलवाले’ (2016) ने, जर्मनी में पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट 143 हजार यूरो (करीब 1.25 करोड़ रुपये) का बिजनेस किया था। यानी जर्मनी में शाहरुख अपने ही पिछले रिकॉर्ड से बहुत आगे जाने वाले हैं।

Read also:- भारत निर्वाचन आयोग ने आधुनिकता की नई राहों में पाई सफलता, राजनीतिक दलों को दिखाई रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन

ऑस्ट्रेलिया और USA में भी जोरदार बुकिंग

शाहरुख की फिल्मों के लिए अमेरिका एक बड़ी मार्केट रही है। रिपोर्ट बता रही है कि USA में पठान के ऑलमोस्ट 23 हजार टिकट बिक चुके हैं. यहां शाहरुख की फिल्म 10 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग से 350 हजार डॉलर (2.8 करोड़ रुपये) कमा चुकी है। इंडियन फिल्मो की बड़ी मार्केट में से एक ऑस्ट्रेलिया में ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग से करीब 80 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (45 लाख रुपये से ज्यादा) का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Bollywood news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *