PM Modi in Assam- PM मोदी ने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में उठाया जंगल सफारी का लुत्‍फ

PM Modi enjoyed jungle safari in Kaziranga National Park, Assam

PM Modi in Assam- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने पूर्वोत्‍तर राज्‍य असम (Assam) में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का लुत्‍फ उठाया. जंगल सफारी के दौरान वह हाथी पर बैठे नजर आए. वहीं, उन्‍होंने जीप से भी काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान का कुछ सफर तय किया. पीएम मोदी आठ मार्च की शाम को काजीरंगा नेशनल पार्क में ही रुके थे.शनिवार को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में जीप सफारी का आनंद लिया और हाथियों को गन्ना भी खिलाया.आपको बता दे कि यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट काजीरंगा पर पीएम मोदी ने पार्क में दो घंटे बिताए। पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान, मोदी ने ‘वन दुर्गा’ के सदस्यों, महिला वन रक्षकों की टीम और महावतों और वन अधिकारियों के साथ बातचीत की।

Read also – दिल्ली में दूल्हा बनेगा गैंगस्टर काला जठेड़ी, लेडी डॉन से होगी शादी,जठेड़ी को मिली कस्टडी पैरोल

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की क्या है खासियत
असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गैंडों के सबसे बड़े निवास स्थान, पक्षियों की 600 से अधिक प्रजातियों, डॉल्फ़िन की बढ़ती आबादी और बाघों की सबसे ज्‍यादा घनत्व वाले स्थानों में से एक है.इसमें 2200 से अधिक भारतीय एक सींग वाले गैंडे रहते हैं, जो उनकी कुल विश्व आबादी का लगभग 2/3 हिस्सा है. इस पार्क को 1985 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था

पीएम ने एक्स पर लिखा
पीएम ने एक्स पर लिखा कि काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां कई दूसरी प्रजातियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हाथी भी हैं

Read also – हॉस्टल का खाना खाकर बीमार हुए 200 छात्र, चल रहा है इलाज

इन हाथियों को PM मोदी ने खिलाया गन्ना
अधिकारी ने बताया कि जैकेट और टोपी पहने पीएम मोदी ‘प्रद्युम्न’ नाम के हाथी पर सवार हुए, जिसका महावत राजू था और डैगलैंड और फोलियोमारी इलाके में सफारी की। उनके पीछे 16 हाथियों का काफिला था.उसके बाद पीएम ने तीन हाथियों- लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमई को गन्ना खिलाया अधिकारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने जंगल में एक सींग वाले गैंडे, जंगली भैंस, हिरण और कई पक्षियों को देखा.काजीरंगा दौरे के दौरान पीएम मोदी ने जंगल और वन्यजीवों की कई तस्वीरें लीं पीएम के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क की निदेशक सोनाली घोष और कई वरिष्ठ वन अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद रहे.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *