PM Modi visit Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन किया। प्रधानमंत्री भारत और रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिन की यात्रा पर मॉस्को पहुंचे।
Read Also: Haryana Accident: ट्रक से टकराने से कार में लगी आग, जिंदा जलने से तीन लोगों की मौत
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रूसी राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। दोनों नेता मंगलवार को शिखर सम्मेलन में व्यापक वार्ता करेंगेष ये 2019 के बाद से मोदी की पहली रूस यात्रा है, फरवरी 2022 में यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद पहली और प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहली यात्रा है।