Sandeshkhali News: बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस टीएमसी नेता शाहजहां शेख के साथ मिली हुई।चटर्जी ने कहा, “अगर महिलाएं पुलिस के पास शिकायत करने जाती हैं, तो अधिकारी कहते हैं, ‘जाओ और एफआईआर दर्ज करने से पहले शेख शाहजहां गैंग की अनुमति ले लो।’ कल ममता ने कहा कि संदेशखाली हिंसा में एक भी एफआईआर नहीं हुई। तो इसके पीछे यही कारण है क्योंकि पुलिस भी गिरोह में शामिल है।”उन्होंने कहा कि बंगाल में पुलिस प्रशासन टीएमसी का ‘पार्टी-कार्यालय’ बन गया है।
Read also-मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है भारी बर्फबारी
लॉकेट चटर्जी, सांसद, बीजेपी: उसका जमीन ले लेते थे, उसका जॉब कार्ड ले लिया। जमीन अगर नहीं देते थे तो उसमें साल्ट वाटर घुसा दिया जिससे वो खेती न कर पाए।लोग असहाय हैं क्योंकि उनका आधार और जॉब कार्ड जब्त कर लिया गया। अगर महिलाएं पुलिस के पास शिकायत करने जाती हैं, तो अधिकारी कहते हैं, ‘जाओ और एफआईआर दर्ज करने से पहले शेख शाहजहां गैंग की अनुमति ले लो।’ कल ममता ने कहा कि संदेशखाली हिंसा में एक भी एफआईआर नहीं हुई। तो इसके पीछे यही कारण है क्योंकि पुलिस भी गिरोह में शामिल है। पुलिस प्रशासन टीएमसी का ‘पार्टी-कार्यालय’ बन गया है। ममता बनर्जी अपने 30% वोट बैंक के लिए हिंदू महिलाओं को उठाते थे, उनका सम्मान बर्बाद करते थे।अभी तक उन्होंने एक बायन नहीं दिया। शेख शाहजहां अभी तक फरार है।”
(SOURCE PTI)