Political News: बाबा साहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद परिसर में बुधवार 18 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन कर रही थी। ठीक इसी समय बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी।
Read Also: अमित शाह ने की जम्मू कश्मीर की सुरक्षा समीक्षा के बैठक की अध्यक्षता
इस बीच गुरुवार सुबह कांग्रेस विरोध करते हुए संसद के मकर द्वार तक आ गई। इसी समय बीजेपी सांसद भी मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस तरह बीजेपी और कांग्रेस के सांसद एक दूसरे के ठीक आमने-सामने थे। दोनों ओर से पहले नारेबाजी हुई और फिर सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई।
Read Also: संत कबीर कुटीर पर CM सैनी ने किया गुजरात के राज्यपाल का स्वागत, दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनसे धक्का मुक्की। वहीं बीजेपी का भी ठीक यही कहना है। इस धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए, जो फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।
