अंबाला लोकसभा क्षेत्र के जगाधरी (यमुनानगर) में स्थित अनाज मंडी में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी चुनावी मंच से केंद्र और हरियाणा की BJP सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए ही INDIA गठबंधन इकट्ठा हुआ है और खबरें मिल रही हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है।
Read Also: Side Effects of Plastic Bottles: अगर आप भी पीते है प्लासिटक की बोतल का पानी तो हो जाए सावधान !
आपको बता दें, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर व करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान होने है और चुनाव प्रचार भी अंतिम चरण में है, जिसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। BJP हो या कांग्रेस हर दल के स्टार प्रचारक हरियाणावासियों का भरोसा जीतने के प्रयासों में लगे हैं और अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
BJP पर हमला बोल खड़गे ने PM मोदी पर साधा निशाना
अंबाला लोकसभा सीट पर मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक विशाल जनसभा को संबोधित कर BJP सरकार पर जमकर सियासी हमले किए। जगाधरी की नई अनाज मंडी में मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी हुंकार भर हरियाणावासियों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा मोदीजी ने 10 सालों में किसान और जवान – दोनों को ठगा है। सच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी ने ‘सबका सत्यानाश’ कर दिया है। वहीं हम 5 न्याय और 25 गारंटी को पूरा करके दिखाएंगे।
Read Also: Iran: ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने एक छोटे से भाषण से केंद्र और प्रदेश की BJP सरकार को निशाने पर लिया। हुड्डा ने कहा कि खबरें मिल रही हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यह INDIA गठबंधन इसलिए बनाया गया, क्योंकि देश के संविधान को बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भीम नगर में उद्योगों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। जिले का पेपर मिल भी बंद हो गया है, प्राइवेट इंडस्ट्री बर्बाद हो चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter