कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने क्यो कहा ? कई सवालों को दबाने के लिए बीजेपी…. 400 पार का नारा दे रही

Kanhaiya Kumar on BJP

Kanhaiya Kumar on BJP: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बीजेपी के ‘400 पार’ के नारे को ‘परसेप्शन मैनेजमेंट’ और वास्तविकता बदलने की कोशिश बताया।उन्होंने कहा कि बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में हार का डर है और ऐसे में वो देश को धोखा देने की कोशिश कर रही है।पीटीआई वीडियो के साथ खास बातचीत में कन्हैया ने कहा कि जो नेता कांग्रेस में रहकर चुनाव नहीं जीत सकते, उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को क्या जरूरत है?

ये पूछे जाने पर कि बीजेपी ‘400 पार’ का नारा दे रही है, तो ऐसे में क्या ये नहीं लगता कि इस लड़ाई में विपक्ष कहीं पीछे छूट रहा है, उन्होंने कहा, “इस बात में ही बीजेपी की हताशा और हार का डर झलकता है। क्या आपने सुना है कि भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया से मैच खेलने गई हो और मैच से पहले कह रही हो, 400 पार। नहीं कहती है। कहती है कि अच्छा खेलेंगे और विश्व कप जीतेंगे।’’

Read also-कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बयान से गरमाई सियाशत ! BJP पर लगाए ये गभीर… आरोप

कुमार ने दावा किया कि ‘परसेप्शन मैनेजमेंट’ से वास्तविकता को बदलने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा, “धारणा के आधार पर वास्तविकता को बदलने की कोशिश की जा रही है। अगर 400 पार हो ही रहा है तो ‘फूंके हुए कारतूसों’ को अलग-अलग जगह से अपनी पार्टी में शामिल कराने का क्या मतलब है? मान लीजिए आप मैच जीत रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को घूस देने का क्या मतलब है या उसके संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को अपने साथ लेने की क्या जरूरत है?’

अगर कोई कांग्रेस में रहकर चुनाव नहीं जीत रहा है तो बीजेपी में उसका क्या काम है?

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर कोई कांग्रेस में रहकर चुनाव नहीं जीत रहा है तो बीजेपी में उसका क्या काम है?उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं के पाला बदलने का हवाला देते हुए कहा, “आप जिन लोगों को बुरा-भला कहते थे अब उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई ऐसे लोग थे जिन्हें राष्ट्रविरोधी शब्द से संबोधित किया जाता था, लेकिन अब वे बीजेपी में हैं। ऐसा लगता है कि बीजेपी को बेशर्मी की खदान हाथ लग गई है और जब मौका मिलता है थोड़ी बेशर्मी निकाल लाती है। जो टीवी स्टूडियो में मुर्गे की तरह लड़ रहे थे, एक अब एक तरफ जाकर बैठे हैं।उन्होंने दावा किया, “क्या ये 400 पार का आत्मविश्वास है? ये धोखा है। ये देश को धोखा देने की नीच कोशिश है।ये कहा जा रहा है ताकि 400 की संख्या में हजारों सवालों को गायब कर दिया जाए। कोई पूछे नहीं है कि पेट्रोल 100 के पार क्यों चला गया, इतनी महंगाई क्यों है?कुमार ने कहा, “बीजेपी कहती है कि अर्थव्यवस्था पांच हजार अरब डॉलर के पार जा रही है। अगर ऐसा है तो 80 करोड़ लोग कौन हैं, जिन्हें मुफ्त का अनाज दिया जा रहा है और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।”

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कही ये बात..

उन्होंने कहा, “वास्तविकता छिपाने की बार-बार कोशिश की जा रही है। ये देश के उन लोगों का अपमान है जिन्हें वोट देना है। अगर पहले से तय है कि सीट 400 पार होनी ही हैं तो चुनाव क्यों करा रहे हैं?”कुमार ने कहा, “ये ‘परसेप्शन’का खेल है। कांग्रेस इसे समझ रही है। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में ‘इंडिया शाइनिंग’ की धारणा पैदा की गई थी, लेकिन चुनावी नतीजे आए तो पता चला कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चली गई और संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की सरकार बनी।”ये पूछे जाने पर कि हाल के चुनावों में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता की क्या वजह है और क्या ऐसा कांग्रेस के नेतृत्व के चलते है, कुमार ने कहा, “बीजेपी एक्सट्रीमिजम, हिंसा और नफरत को प्राथमिकता देती है और दूसरी तरफ गांधी का विचार है, जिसमें सर्वधर्म समभाव, एकता और प्रेम है।”कुमार ने कहा, “जो पुरानी पार्टियां हैं, जो सत्ता में रही हैं उनकी विफलता को हम छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे। कहीं न कहीं हमारी विफलता है। ये बात कैमरे के सामने स्वीकार करते हैं। अगर हम अपनी चीजों को जनता तक उनकी भाषा में लेकर जाते, विश्वास को बनाकर रखते तो लोग अतिवाद की तरफ नहीं जाते क्योंकि एक्सट्रीमिजम इस समाज का स्वभाव नहीं है।”

Read also-हमने अपने 99 फीसदी वादों को पूरा किया, टीडीपी के ‘फर्जी’ आश्वासन पर न जाएं….. CM Jagan Mohan Reddy

कांग्रेस नेता ने कहा, “पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये बदलेगा। आखिर में समाज प्रेम, समानता, सह-अस्तित्व और सहिष्णुता के साथ जाता है।”कुमार ने कहा कि ‘व्यक्तिवाद’ ‘परिवारवाद’ से ज्यादा खतरनाक है।उन्होंने कहा, “मोदी जी ने फैसला किया कि शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं होंगे। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर साहब सीएम के रूप में सोए और जागने पर पता चला कि वे सीएम नहीं हैं।ये फैसले कहां लिए जा रहे हैं? ये परिवारवाद से भी बदतर है।क्योंकि सभी फैसले एक ही व्यक्ति लेता है।”इस सवाल पर कि आप फिर से बेगुसराय से चुनाव लड़ने में रुचि रखते हैं, लेकिन सीट गठबंधन में सीपीआई के पास जा रही है, कुमार ने कहा कि कोई भी हमेशा उस रास्ते पर चलना चाहता है जिस पर वो पहले चल चुका है।

Read also-केंद्रीय मंत्री… ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने MP को लेकर बताया विजन – जानें क्या कुछ कहा ?

जब मैं पहली बार दिल्ली आया था तो घबराया हुआ था…कन्हैया कुमार

कांग्रेस नेता ने कहा, “जब मैं पहली बार दिल्ली आया था तो घबराया हुआ था। इसलिए नई जगह का डर हमेशा बना रहता है। अपनी मूल जगह से आपका भावनात्मक जुड़ाव होता है और आपको आराम महसूस होता है। लेकिन जहां तक ​​राजनैतिक लड़ाई का सवाल है, मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं खुद को एक खास जगह पर सिमटा हुआ देखता हूं।”असुरक्षा की वजह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की तरफ से बेगुसराय से उनकी उम्मीदवारी का कथित विरोध किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वे इतने बड़े व्यक्ति नहीं हैं कि बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, जिनके माता और पिता दोनों मुख्यमंत्री थे, उनसे डरेंगे।उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति मुद्दों के लिए है।कन्हैया ने कहा, “अगर पार्टी मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहती है, तो सभी 543 सीटें मेरे लिए समान हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *