Fatehgarh Sahib Accident: पंजाब में रविवार तड़के फतेहगढ़ साहिब में अमृतसर-दिल्ली लाइन पर एक मालगाड़ी के दो अगले डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हो गए।घायलों को फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोको पायलटों की पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रुप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे सरहिंद के पास एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और समर स्पेशल ट्रेन के इंजन से टकरा गया।सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि दोनों घायल ड्राइवरों को बड़े अस्पताल में रेफर किया।
Read Also: Aaj ka Mausam: दिल्ली का मौसम होने वाला है कूल, तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के आसार
डॉक्टर ने बताया मरीजों का हाल -डॉक्टर अमनप्रीत ने कहा ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए दो लोको पायलट हमारे पास आए हैं, उनके नाम हिमांशु कुमार और विकास कुमार हैं। उन दोनों को राजेंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया है क्योंकि उनमें से एक के सिर में चोट है और दूसरे के पीठ में चोट है।”
Read Also: चांद पर पानी को लेकर ISRO की नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा !
रतन लाल, सब इंस्पेक्टर, सरहिंद- हमें सुबह करीब 3.45 बजे खबर मिली कि यहां ट्रेन दुर्घटना हो गई है इसलिए हम यहां पहुंचे। यहां दो मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन खड़ी थी और ट्रेन के केवल दो ड्राइवर घायल हुए हैं। उन्हें ले जाया गया है। 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, बाकी बचाव कार्य जारी है, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सीएम मान ने एक्स पर पोस्ट कर जताया शुक्र
रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन पर दो गाड़ियों के हादसाग्रस्त होने की सूचना मिली। भगवान का शुक्र है कि हादसे में जानी नुकसान से बचाव रहा। प्रशासन को मौके पर पहुंच कर हर संभव मदद के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
