रामचरितमानस के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया ‘लक्ष्मण’ पर सवाल !

Lucknow Name Change, रामचरितमानस के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया .......

अमन पांडेय :  रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर सवाल उठाने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मैर्य ने भगवान श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण पर विवादित बयान दिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर किए जाने की मांग पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा लक्ष्मण कौन सी लडाई लड़ने आए थे ?                    Lucknow Name Change

आपको बता दें कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण पुर करने पर सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा यह सब कल्पना करना और सपने देखने जितना सही है। जब भी कोई चुनाव नजदीक आता तो बीजेपी के लोग बेलगाम होकर अनाप शनाप मांग रखते हैं, झूठूी वाहवाही लूटने की कोशिश करते हैं।उनहोंने कहा, लखनऊ कयों बुरा है, बीजेपी के लोग भी कहते है कि यह लखनऊ गंगा जमुना की तहजीब कै केंद्र है, लखनऊ हमारी संस्कृति की विरासत है। उन आक्रमणकारियों से लक्ष्मण का क्या वास्ता, वह कौन सी लड़ाई लड़ने आए थे। लक्ष्मण कहीं फ्रीडम फाइट में कहीं दिखाई पड़े थे क्या?

Read also:-7 पत्नियों का इकलौता पति, जाने इस आदमी की क्या है कहानी ?

स्वामी ने कहा, लखनऊ का नाम बदलना है तो पासी समाज की महिला वीरांगना देवी के नीम पर क्यों नहीं रख देते हैं, लाखन पासी लखनऊ के राजा थे उनके नाम पर रख दे, नाम बदलना बच्चों के घरौंदे का खेल नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Lucknow Name Change

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *