Rajasthan Assembly Election– राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर अशोक गहलोत ने कहा, “मैंने अपने कर्तव्यों को पूरा किया है। मुझे प्रथम सेवक के रूप में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। मैंने जोधपुर में जो कुछ भी सीखा है, उसका इस्तेमाल राजस्थान की सेवा के लिए किया है। अब जनता पर है वो क्या फैसला करती है।”
सरदारपुरा को कांग्रेस के गढ़ के रूप में माना जाता है और 1998 के बाद से अशोक गहलोत इस सीट से जीतते आ रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में गहलोत को 63 प्रतिशत वोट मिले थे।
Read also-हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दीपेंद्र हुड्डा कहा- राजनीति से ऊपर उठकर CM को बुलानी चाहिए
नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और बेटे वैभव गहलोत को भी देखा गया। नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम ने अपनी बहन का भी आशीर्वाद लिया। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। (PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
