सरकारी Sanchar Saathi Portal लॉन्च, चोरी हुए मोबाइल और फ्रॉड SIM होंगे ब्लॉक

(प्रदीप कुमार )- Sanchar Saathi Portal- केंद्र सरकार की तरफ से संचार साथी पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है। इसे दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए चोरी के मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा।साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर कितने सिम दर्ज है, इस बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे
मोबाइल चोरी या गुम होने पर अब संचार साथी पोर्टल से होगा ट्रैक, IMEI नंबर बदला तो भी बताएगा सब कुछ अब आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल लॉन्च कर दिया है।संचार साथी पोर्टल को पूरे देश में उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में आज से कोई भी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता है।Sanchar Saathi Portal

Read also –Maternity Leave: देश में हो नौ महीने की मैटरनिटी लीव, नीति आयोग

देश के किसी भी कोने में अगर आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो गया है, तो उसे ढूंढ़ निकालने में मदद करेगा।इस पोर्टल की खास बात ये है कि इसे हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ देश की सभी भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है
1- मोबाइल फोन खो जाए, चोरी हो जाए तो कैसे उसे ब्लॉक कर सकते हैं, ट्रैक कर सकते हैं और उनको ट्रेस कर सकते हैं CEIR, इससे उसका डाटा और निजी चीजें भी सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी, सिम कार्ड के साथ फोन भी कर सकेंगे ब्लॉक।
2- Know Your Mobile: उपभोक्ता को सुविधा मिलेगी कि उसके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं, किस तरह के डॉक्युमेंट्स लगाए गए हैं, किन दस्तावेज के साथ…. अब आप उसको जान सकते हैं और उसे बंद कर सकते हैं.
3- फ्रॉड पर लगेगी AI के जरिए लगाम
इस्तेमाल हुआ DOT डेवलप्ड AI पॉवर्ड टूल सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल हुआ है।87 करोड़ मोबाइल कनेक्शंस को  एनालाइज किया गया है।इससे 40 लाख फर्जी मोबाइल नंबर्स का लगा पता है।36 लाख डीएक्टिवेटेड नंबर्स का पता लगा है।40,000 से ज्यादा नंबर्स  ब्लैकलिस्टेड है। दरअसल देश मे मोबाइल फ्रॉड और सिम से जुड़ी फ्रॉड की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था। फ्रॉड सिम और मोबाइल देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए है। इसको ऑनलाइन फ्रॉड जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था। इससे बचने के लिए सरकार ने आज संचार साथी पोर्टल पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *