CM खट्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए किया शत्-शत् नमन

Sardar bhallabh bhai patel jayanti, CM खट्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार....

(अनिल कुमार): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उन्हें शत्-शत् नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होनी चाहिए, तभी देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित शपथ समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 31 अक्तूबर का दिन देशभर में भारत के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के रूप में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। जैसी सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोच थी और जैसे अतुल्य उनके कार्य थे, उसी के आधार पर इस दिन का नामकरण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई।                                   Sardar bhallabh bhai patel jayanti

वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत को स्वतंत्र तो कर दिया लेकिन 565 रियासतों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया था। पटेल ने देश के उपप्रधानमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री का कार्यभार संभाला और अपनी सूझबूझ से 562 रियासतों को भारत के तिरंगे के नीचे विलय करवा दिया तथा अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने जिस प्रकार से आजादी के बाद देश में मौजूद चुनौतियों का सामना करके राष्ट्र की एकता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई, उसके लिए देश हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की याद में समर्पित एक स्मारक बनवाया। इसका नाम ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ रखा गया, जहां पर सरदार पटेल की विशाल मूर्ति स्थापित की गई है। 31 अक्तूबर 2013 को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ की नींव रखी गई और 31 अक्तूबर 2018 को इसका उद्घाटन किया गया।

Read also: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जम्मू-कश्मीर में लागू धारा-370 और 35-ए को तोड़ते हुए अखंड भारत का सपना साकार किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलवाई – ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूं।’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Sardar bhallabh bhai patel jayanti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *