(आकाश शर्मा)- GADAR2– 11 अगस्त को गदर 2 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस लिए सनी देओल, अमीषा पटेल अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। साथ ही लोगो के बीच लगातार अपनी पहुच बना रहे है। इसी सिलसिले में जयपुर में गये। उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई।जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया।
ग्यारह अगस्त को रिलीज होने वाली फ़िल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए गुरुवार को सनी देओल व अमीषा पटेल जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवामहल पहुंचे और मीडिया के लिए फ़ोटो शूट कराया। गदर फ़िल्म के किरदारों तारा सिंह व सकीना की वेशभूषा पहने दोनों कलाकारों ने पूरे उत्साह के साथ अलग-अलग पोज दिए। इस दौरान उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई।जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया।
पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सनी ने लौटते समय गाड़ी से बाहर निकलकर फेन्स का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस बीच फेन्स हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाते रहे।
Read also-गोबर से बना दिया मोबइल कवर, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही गदर-2 फ़िल्म में एक बार सनी देओल पाकिस्तान की पुलिस व सेना से लड़ते नज़र आयेंगे। लेकिन इस बार वह सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने पुत्र जीत सिंह को वापस लाने सरहद पार करते दिखाई देंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
