T20 2024: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड से मेरा दिल गर्व से भर गया- शाहरुख खान

T20 2024: Team India's victory parade fills my heart with pride - Shahrukh Khan, Shah Rukh Khan, shah rukh khan shares team india victory parade video, Team India Victory Parade, t20 world cup, shah rukh khan ipl team, India T20 World Cup win, Virat Kohli, Rohit Sharma, team india victory parade videos, #shahrukhkhan, #Shahrukh, #T20WC2024, #T20WorldCup, #T20, #t20cricket, #viratkohli, #rohitsharma, #bumrah, #hardikpandya, #victoryparade-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

T20 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर टीम इंडिया मुंबई पहुंची तो पूरा शहर थम गया। खुली बस में टीम इंडिया को विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत नरीमन पॉइंट पॉइंट से हुई और वानखेड़े स्टेडियम पर जाकर खत्म हुई।

Read Also: क्या पेड़ों से बढ़ रहा है प्रदूषण का खतरा? वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार को मुंबई पहुंचा तो पूरा शहर थम गया। नरीमन प्वाइंट से टीम की विक्ट्री परेड शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम पर खत्म हुई। इस परेड को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान ने क्रिकेट टीम के लिए भावुक संदेश दिया। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान टीम को नाचते हुए देखकर बहुत खुश हुए और अपने हीरोस की घर वापसी का जश्न मनाने के लिए पहुंचे फैन के साथ अपनी खुशी शेयर की।


शाहरुख ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, लड़कों को इतना खुश और भावुक देखकर मेरा दिल गर्व से भर गया। भारतीयों के लिए ये अमेजिंग मोमेंट है – हमारे लड़कों को हमें इतनी ऊंचाइयों पर ले जाते हुए देखना! लव यू टीम इंडिया। शाहरूख खान ने बीसीसीआई और इसके प्रमुख जय शाह को भी बधाई दी। टीम इंडिया ने हमारी सारी उदासी दूर कर दी हैं! बीसीसीआई, जय शाह और पूरे स्टाफ को बधाई जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर कड़ा मेहनत की ताकि हमारे लड़के आगे बढ़ सकें।

Read Also: Akshardham Temple: वाशिंगटन के अक्षरधाम मंदिर में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा

सिर्फ शाहरुख ही नहीं, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, आयुष्मान और संजना सांघी ने भी चैंपियन टीम को बधाई दी। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पिछले शनिवार दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ सात रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *