Tamil Nadu: कैंडिडेट्स चैंपियन डी. गुकेश के देश वापस लौटने पर गृह नगर चेन्नई में हुआ जोरदार स्वागत

Tamil Nadu: Candidates Champion D. Gukesh got a warm welcome in his home town Chennai on his return to the country.

Tamil Nadu: टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश देश वापस लौट आए हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने गुकेश का अपने गृह नगर चेन्नई पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उनकी अगवानी के लिए बड़ी तादाद में फैन एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

Read Also: Ranchi: सरकारी पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू का प्रकोप, 2,196 पक्षियों को मारा गया

वेलम्मल विद्यालय के छात्र भी डी. गुकेश के स्वागत के लिए काफी समय पहले से ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। 17 साल के गुकेश इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। गुकेश की अगवानी के लिए भारी तादाद में एयरपोर्ट पहुंचे लोगों की वजह से एराइवल गेट के पास का इलाका खचाखच भर गया। गुकेश जब देर रात करीब तीन बजे एयरपोर्ट के अंदर से बाहर निकले तो उन्हें हार पहनाने के लिए लोगों मो होड़ लगी दिखी। भीड़ की धक्का-मुक्की के बीच पुलिस उन्हें वहां से सुरक्षित ले गई।


गुकेश ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वे खास उपलब्धि हासिल करने के बाद घर वापस लौटने पर खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अच्छी पोजीशन में थे और उन्हें पूरा भरोसा था कि वे टूर्नामेंट में टॉप पर रहेंगे। गुकेश ने कहा कि किस्मत ने भी उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि ये देखकर काफी अच्छा लगता है कि लोग शतरंज का मजा लेते हैं। उन्होंने अपने परिवार और तमिलनाडु सरकार समेत टूर्नामेंट जीतने में मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने रविवार को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था। वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए। उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा।

Read Also: Bihar: पटना में जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मार कर हत्या

इस जीत ने गुकेश को साल के आखिर में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से मुकाबले का हकदार बना दिया। गुकेश ने कैंडिडेट्स में जिन खिलाड़ियों को हराया उनमें 18 साल के भारतीय खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद भी थे जो चेन्नई के ही रहने वाले हैं। गुकेश पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में रहे हैं। वे जनवरी 2019 में 12 साल, सात महीने और 17 दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने। मौजूदा वक्त में उनकी फिडे रेटिंग 2743 है, जबकि उनकी टॉप रेटिंग 2758 है, जो उन्होंने पिछले सितंबर में हासिल की थी। गुकेश इस वक्त फिडे रैंकिंग में 16वें नंबर पर हैं जबकि उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग आठ है। वे पिछले सितंबर में इस पायदान पर पहुंचे थे। पिछले साल हांग्जो एशियाई खेलों में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वे सिल्वर मेडल जीतने वाली पुरुष टीम का हिस्सा थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *