G20 की तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य युद्धस्तर पर जारी,तीन दिन कार्यालयों को बंद रखने की तैयारी

(अजय पाल)Delhi G20 Meeting 2023:जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विश्व भर के 40 देशों के प्रतिनिधि भारत में शिरकत करेंगे आगामी 9 व 10 सितंबर को होने वाले जी 20 सम्मेलन को लेकर केंद्र सरकार के साथ दिल्ली सरकार भी तैयारी में  जुटी हुई है ऐसे में दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी नजर आए इसके लिए अभी से जोरो शोरों से तैयारी की जा रही है दिल्ली में साफ सफाई के अलावा अन्य कुछ ऐसे काम भी किए जा रहे है जिससे विदेशी मेहमान को कोई असुविधा न हो बता दे कि G20 Summit दिल्ली में प्रगति मैदान के स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

Read also-हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन, देसी देसी ना बोल्या कर…जैसे दिए हिट गाने

जानिए G20 देशों के नाम – यूरोपीय .यूनियन को छोड़कर G20 में विश्व के 19 शक्तिशाली देश शामिल है G20 देशों का नाम  संयुक्त राज्य अमेरिका. कनाडा, मैक्सिको, अर्जेंटीना,ब्राजील,दक्षिण अफ्रीका,चीन,जापान, दक्षिण कोरिया,भारत, इंडोनेशिया,रूस,तुर्की,फ्रांस,जर्मनी,इटली,यूके, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैंचप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी –दुनिया के 20 ताकतवर देशों के के  राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है राजधानी दिल्ली में 8 से लेकर 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रह सकता इन तीन दिनों तक स्कूल,कॉलेजों से लेकर ऑफिस में भी अवकाश रहेगा. इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट वाले स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा।

वाहनों के आवागमन पर 5 दिन का प्रतिबंध लगाया जा सकता है-पिछले साल 1 दिसंबर को भारत ने  G20 ग्रुप के अध्यक्ष रहे इंडोनेशिया से अध्यक्षता गृहण की थी भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और वर्तमान में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में  गिनती की जाती है ऐसे में उनकी सिक्योरिटी और उनके मूवमेंट को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.संभव है कि इस दौरान दिल्ली में वाहनों के आवागमन पर 5 दिन का प्रतिबंध लगाया सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *