केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के आरोपों पर किया पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के आरोपों पर किया पलटवार
(प्रदीप कुमार )- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के आरोपों पर पलटवार किया है। मलिक के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उनकी आत्मा उस वक्त क्यों नहीं जागी जब वह सत्ता में बैठे थे। वही मलिक के आरोपों पर कांग्रेस हमलावर हैं तो मलिक ने भी जान को खतरे का अंदेशा जताया है।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान, उनकी हिरासत या गिरफ्तारी को लेकर आज दिन भर बवाल मचा रहा। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों पर पलटवार किया हैएक विशेष कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के पुलवामा वाले बयान का पलटवार किया है।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद ही उन्हें ये सारी बातें क्यों याद आने लगीं है।
गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसा है कि उनकी आत्मा उस वक्त क्यों नहीं जागी जब वह सत्ता में बैठे थे। गृहमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे छिपाना पड़े।
दरअसल जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।एक दिन पहले सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने इंश्योरेंस केस में समन भेजा थाइस बीच दिल्ली के आरके पुरम में उनके समर्थन में आयोजित एक खाप पंचायत को स्थानीय पुलिस और आरडब्ल्यूए द्वारा बैठक की अनुमति से इनकार करने के बाद रद्द कर दिया गया।पंचायत को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की 36 प्रमुख खापों के नेताओं ने बुलाया था

Read also –अरुणाचल प्रदेश को मोदी सरकार की सौगात, 254 मोबाइल टॉवरों से North-East के विकास को मिलेगी रफ्तार

इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने वीडियो में कहा कि मुझे और सत्यपाल मलिक को दिल्ली के आरके पुरम में गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे पूरी तरफ से इनकार कियासीबीआई पूछताछ को लेकर सत्यपाल मलिक का बयान भी सामने आया इसमें सत्यपाल मलिक ने कहा कि वह सीबीआई दफ्तर में नहीं जाएंगे सीबीआई को पूछताछ करनी है तो उनके घर आए।सत्यपाल मलिक ने इसको लेकर अपनी जान का खतरा भी जताया है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने जम्मू कश्मीर में उनके राज्यपाल रहते हुए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के मामले में  ऐसे वक्त तलब किया है जब सत्यपाल मलिक का पुलवामा आतंकी हमले में केंद्र सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप चर्चाओं में है इन सबके बीच राजनीति भी तेज हो गई है कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए इसलिए उन्हें समन भेजा गया।  बहरहाल दबंग नेता माने जाने वाले सत्यपाल मलिक ने अपने बयान के जरिए नया राजनीतिक घमासान बढ़ा दिया है। और इस पर खूब राजनीतिक वार पटवार देखने को मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *